अब कंगना रनौत बनेगी बीजेपी की राजनीति में ड्रीम गर्ल, लेगी हेमा मालिनी की जगह।
विराट वसुंधरा/ रोहित त्रिपाठी ब्यूरो भोपाल।
देश की राजनीति में दशकों से देखा जा रहा है की फिल्मी अभिनेताओं की लोकप्रियता का सहारा लिया जाना राजनीति में कोई नई बात नहीं है 90 के दशक में देखा गया है कि कई नामी गिरामी अभिनेता अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी जैसे कई अभिनेता /अभिनेत्रियां राजनीति में सफल हो चुके हैं 80 90 के दशक में देखा गया है कि जब कांग्रेस की सरकार कई राज्यों समेत केंद्र में भी हुआ करती थी तब कई अभिनेत्री और अभिनेताओं का राजनीति में दबदबा तब भी देखा गया था।
अगर हम वर्तमान समय की बात करें तो कई जाने पहचाने फिल्मी अभिनेता बीजेपी की राजनीति में सक्रिय हैं 90 के दशक की भाजपा में राजनीतिक पारी खेलने वाली ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की लोकप्रियता की भरपाई करने के लिए अब चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा पेश करने जा रही है सोशल मीडिया में चल रही खबरों की माने तो फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा महिला सशक्तिकरण के तौर पर पेश करने जा रही है।
हाल ही में देखा गया है नए संसद भवन के पहले सत्र में जब महिला आरक्षण बिल पेश किया जाना था तो कंगना रनौत को संसद में बुलाया गया और कई चर्चित चेहरों के साथ उन्हें तस्वीरों में देखा गया इसके अलावा कई वर्षों से देखा गया है कि कंगना रनौत केंद्र सरकार के हमेशा समर्थन में नजर आई। अब ऐसा माना जा रहा है कि वर्ष 2024 में होने वाले हिमाचल प्रदेश के लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार हो सकती हैं कंगना रनौत।