Golden Visa : दुबई में इन्वेस्टर्स के लिए Golden Visa की सुविधा, कंपनी प्रदान करेगी सारी सुविधा
दुबई में इन्वेस्टर्स और उनकी फैमिली के लिए कई आकर्षक वीजा सुविधा प्रदान किया जा रहा है। कई डेवलपर्स के द्वारा इन इन्वेस्टर्स के द्वारा multiple Golden Visas की सुविधा दी जा रही है। हालांकि इसके लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा तभी इस वीजा का लाभ मिल सकेगा। कहा गया है कि जो भी इन्वेस्टर Dh2 million या इससे अधिक की प्रॉपर्टी खरीदता है उसे यह सुविधा दी जाएगी।
Damac Properties के द्वारा लाया गया है कुछ ऐसा ही ऑफर
बताते चलें कि Damac Properties के द्वारा कुछ ऐसी ही सुविधा दी जा रही है जिससे इन्वेस्टर्स को काफी लाभ मिलेगा। प्रॉपर्टी के साथ अगर 10 वर्षीय गोल्डन वीजा मिल रहा है तो यह इन्वेस्टर के लिए काफी लाभकारी साबित होगा।
क्या है UAE Golden Visa की खासियत?
इस UAE Golden Visa की खासियत की बात करें तो इस वीजा की वैधता 10 साल की होती है। यह वीजा investors, entrepreneurs, और हाइली स्किल्ड प्रोफेशनल को दी जाती है। इस वीजा को प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास Dh2 million लोकल प्रॉपर्टी या बिजनेस में इन्वेस्टमेंट होना चाहिए। वीजा प्राप्त करने के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होती है। कंपनी के द्वारा ही सारी व्यवस्था की जाती है।