नदी में घुसी लड़की ने मछली समझ कर पकड़ लिया मगरमच्छ, लड़की को मगरमच्छ ने जकड़ा, हाथ से कलाई हुई अलग।
मछली पकड़ने के लिए लोग इन दिनों बरसात के चलते नदी और तालाबों में काफी संख्या में देखे जा रहे हैं तालाब और नदियां उफान पर है ऐसे में मगरमच्छ भी नदियों में आ जाते हैं और लोगों के लिए खतरा बन जाते हैं ऐसा ही एक मामला बिहार के बगहा जिले से सामने आया है जहां एक 14 वर्षीय बालिका मछली पकड़ने के लिए नदी में घुसी थी तभी मगरमच्छ के हमले की शिकार हो गई। बताया जाता है कि बगहा जिले के संतपुर सोहरिया गांव लड़की गांव से निकलने वाली त्रिवेणी नहर में मछली पकड़ने गई थी, और लड़की ने मछली समझकर मगरमच्छ को पकड़ लिया तभी मगरमच्छ ने लड़की के दाहिने हाथ को जकड़ लिया और उसकी कलाई को चबा डाला। इस दौरान जब लड़की चिल्लाने लगी तभी आसपास मौजूद लोगों ने मगरमच्छ से लड़की की जान बचाई हालांकि इस दौरान लड़की के हाथ की कलाई अलग हो गई है।
इस गंभीर घटना के बाद लड़की को तत्काल उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जीएमसीएच Government medical hospital) रेफर किया गया। अब नहर में मगरमच्छ होने की घटना की बात आसपास की ग्रामीण इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है बताया जाता है कि गंडक नदी से जुड़ी नहरों में और कई मगरमच्छ हो सकते है बरसात और बाढ़ के कारण रिहायशी क्षेत्र में मगरमच्छ पहुंचने से गांव के लोगों खतरा उत्पन्न हो गया है इससे पहले एक घटना हुई थी जहां नदी से निकाल कर एक मगरमच्छ गांव में घुस आया था जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा था।