एलन मस्क बोले – EVM हैक करना बहुत आसान है. बैलेट पेपर पर चुनाव, सबसे भरोसेमंद !
एलन मस्क एक बार फिर चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की बजाय कागजी मतपत्रों के पक्ष में मुखर हुए हैं. अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में एक टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा: “मेरे विचार से कागजी मतपत्र सबसे भरोसेमंद है।…मैं एक प्रौद्योगिकीविद् हूँ, और कंप्यूटर के बारे में बहुत कुछ जानता हूँ। मैं कंप्यूटर प्रोग्राम पर भरोसा नहीं करूँगा। क्योंकि इसे हैक करना बहुत आसान है, सिर्फ़ एक लाइन जोड़ना भी बहुत आसान है; मगर, मतपत्र को हैक नहीं कर सकते. चुनाव बैलेट पेपर पर ही होना चाहिए।
एलन मस्क का यह बयान भारतीय चुनाव प्रक्रिया पर एक बड़ा सवाल बनकर खड़ा है. मोदी सरकार ईवीएम पर हठयोग मुद्रा में है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को ईवीएम इतना भा गया कि उन्होंने शायरी भी उस मशीन के समर्थन में सुना दी, जिसे मतदाता संदेह की नज़र से देखते हैं।
स्पेक्ट्रम की नीलामी में एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को यदि मौक़ा नहीं मिला, तो एलन EVM के बहाने इनकी ऐसी-तैसी करेगा. दो महत्वपूर्ण सूबों का चुनाव सिर पर है, मोदी गैंग इस बयान से बौखला गया है. डर इस बात का है, एलन मस्क से मोदी सरकार कोई बड़ी डील न कर ले।