Hindi News: देश को आज नौ वंदे भारत एक्सप्रेस (Nau Vande Bharat Express)ट्रेनें मिलने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (24 सितंबर) को एक साथ इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav)भी रहेंगे साथ मौजूद सभी के देख रेख में होगा सुरुआत-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा देंगे. पीएम मोदी रविवार को दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) की दो सेवाओं सहित नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। जानकारी के मुताबिक ये नई वंदे भारत ट्रेनें 11 राज्यों में कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम करेंगी.
ये वंदे भारत ट्रेनें पुरी, मदुरै और तिरुपति जैसे धार्मिक स्थानों के बीच की दूरी कम कर देंगी। इन ट्रेनों के चलने से इन शहरों के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा.
नई ट्रेनें यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगी। साथ ही वे पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काचीगुडा-यशवंतपुर और विजयवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कहां चलेंगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनो में से एक काचीगुडा-यशवंतपुर के बीच चलेगी. इस ट्रेन की वजह से आप कम समय में इस रूट पर यात्रा कर सकते हैं। साथ ही दोनों शहरों के बीच की दूरी भी कम समय में पूरी हो जाएगी.
जो इस रूट पर अब तक की सबसे तेज ट्रेन होगी. इसमें 530 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। विजयवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रूट पर एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी. यह इस रूट की सबसे तेज़ ट्रेन भी होगी। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल को पटना-हावड़ा और रांची-हावड़ा मार्गों और हावड़ा-कोलकाता के जुड़वां शहरों के बीच दो और वंदे भारत ट्रेनों का उपहार दिया जाएगा।
आपको बता दें कि रेलवे ने पटना-झाझा, आसनसोल, बर्दवान, हावड़ा मुख्य रूट पर पटरियों को मजबूत करने के अलावा पटना-हावड़ा रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के परिचालन की तैयारी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में निर्मित, ट्रेन सेट ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल का प्रतीक है और भारत की इंजीनियरिंग कौशल को प्रदर्शित करता है। अधिकारियों के मुताबिक, नई रैक में पटना-हावड़ा और रांची-हावड़ा रूट के लिए 25 अतिरिक्त सुविधाएं शामिल होंगी.