भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, पहला कारण सस्ता टिकट और दूसरा ट्रेन का आरामदायक सफर। पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं. कभी ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर जाते हैं तो कभी जानबूझ कर ट्रेन को पलटने की साजिश रची जाती है.
इसी बीच बिहार के बेगुसराय जिले से बड़ी खबर सामने आई है. बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के पार्सल वैन और इंजन के बीच दबकर एक रेलकर्मी की मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन को शंटिंग में लेने के लिए इंजन बदला गया।
रेलकर्मी इंजन और बोगी के बीच दब गये
हादसे में मृतक की पहचान दलसिंगसराय निवासी शांतिंग अमर कुमार राउत (35) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, अमर इंजन बदलने के लिए इंजन और बोगी के बीच काम कर रहा था. वह कपलिंग खोल रहा था, तभी इंजन को रिवर्स करते समय वह फंस गया, जिससे रेलवे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कर्मचारी को ऐसी हालत में देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो ड्राइवर इंजन आगे बढ़ाने की बजाय भाग गया.
कपलिंग खोलते समय हादसा हुआ
जानकारी के मुताबिक, 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रुकी. ट्रेन को शंटिंग पर ले जाने के लिए इंजन बदला जा रहा था और इस काम की जिम्मेदारी अमर कुमार को दी गयी थी. वह इंजन और बोगी के बीच काम कर रहा था, कपलिंग खोल रहा था तभी उसकी चपेट में आ गया। जिससे अमर कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.
2 घंटे बाद शव निकाला गया
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बरौनी रेलवे कॉलोनी में रहने वाले मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गये. बताया जा रहा है कि इंजन और बोगी के बीच दबे अमर कुमार के शव को 2 घंटे बाद बाहर निकाला गया है. पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं.