- Advertisement -

- Advertisement -

CTET 2024 की तारीख बदली, अब इस दिन होगी CTET परीक्षा

- Advertisement -

CTET December 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दिसंबर में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा देश भर के उन शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो केंद्र सरकार के स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होगी और ctet.nic.in पर ऑनलाइन मोड में 16 अक्टूबर, 2024 तक जारी रहेगी।

परीक्षा की तारीखों में बदलाव और नए नियम

सीबीएसई ने परीक्षा की मूल तारीखों को 1 दिसंबर 2024 से बदलकर 15 दिसंबर करने का फैसला किया है। इस बदलाव के पीछे मुख्य कारण तारीखों में टकराव और बेहतर परीक्षा संचालन सुनिश्चित करना है।

परीक्षा पात्रता एवं चयन प्रक्रिया

- Advertisement -

CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर I प्राथमिक स्तर (कक्षा I से V) के शिक्षकों के लिए है, जबकि पेपर II माध्यमिक स्तर (कक्षा VI से VIII) के शिक्षकों के लिए है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए भी अनिवार्य है जो दोनों स्तरों पर पढ़ाना चाहते हैं। उत्तीर्ण अंक 60% हैं, लेकिन SC/ST/OBC/विकलांग वर्ग के लिए 5% की छूट दी गई है।

शैक्षिक योग्यता एवं परीक्षा शुल्क

प्राथमिक चरण के लिए आवश्यक योग्यताओं में 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा शामिल है। माध्यमिक चरण के लिए, उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री और बी.एड. होना चाहिए। परीक्षा शुल्क की बात करें तो इसमें सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए ₹1000/- (केवल एक पेपर के लिए) और ₹1200/- (दोनों पेपरों के लिए) है, जबकि एससी/एसटी/विकलांग वर्ग के लिए ₹500/- और ₹ है 600/-.

 

अमिताभ बच्चन की फिल्म दिवार की पुरानी टिकट हुई वायरल, जाने उस टाइम कितने में आती थी थिएटर की टिकट

- Advertisement -

CTET 2024ctet newshindi newsMP NEWStaja newsTODAY NEWSvirat vasundhra news
Comments (0)
Add Comment