IAS Transfer 2024: तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला। हाल ही में 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. तमिलनाडु में 6 और आंध्र प्रदेश में 5 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है.
कई विभागों के आयुक्त और सचिव बदल दिये गये हैं. डी। रोनाल्डो रोज़ को आंध्र प्रदेश वित्त विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, तमिलनाडु सरकार ने सार्वजनिक (चुनाव) विभाग के प्रमुख सचिव सत्यव्रत साहू को पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और मछुआरा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में स्थानांतरित कर दिया है। आइए जानते हैं दोनों राज्यों में किसे कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है-
तमिलनाडु आईएएस स्थानांतरण सूची
श्रमायुक्त अतुल आनंद को एमएसएमई विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. उन्होंने अर्चना पटनायक की जगह ली है.
पर्यटन आयुक्त एवं टीटीडीसी के प्रबंध निदेशक सी.समयमूर्ति को राज्य मानव संसाधन प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है।
समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक एम. आरती का तबादला कर उन्हें मुख्यमंत्री के उप सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.
टीएन स्वास्थ्य प्रणाली योजना के परियोजना निदेशक डाॅ. ए अरुण थंबुराज को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक शिल्पा प्रभाकर को पर्यटन निदेशक और टीटीडीसी के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात किया गया है।.
आंध्र प्रदेश आईएएस ट्रांसफर पोस्टिंग
आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव नीरभ कुमार प्रसाद बी द्वारा जारी आदेश की नियुक्ति की प्रतीक्षा में। अनिल कुमार को स्वच्छ आंध्र निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। गंधम चंद्रुडु को श्रम, कारखाने, बॉयलर और बीमा चिकित्सा सेवाओं का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। समाज कल्याण विभाग के सचिव कन्ना बाबू को नगर प्रशासन और शहरी विकास विभाग का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे डी हरित को कृषि एवं सहकारिता विभाग का उप सचिव बनाया गया है.