- Advertisement -

- Advertisement -

भेड़ों ने खाया लगभग 100 किलो भाग खेत का मालिक सदमे में।

- Advertisement -

भेड़ों ने खाया लगभग 100 किलो भाग खेत का मालिक सदमे में।

 

भूख सबको लगती है और भोजन की आवश्यकता सबको होती है हाल ही में ग्रीस के एक शहर में भेड़ का एक बड़ा झुंड भूख से परेशान होकर भोजन की तलाश कर रहा था तभी वहां पर एक किसान के खेत में उन्हें भाग नजर आई। हालांकि वह इस बात से अंजान थी और भेड़ों के झुंड ने मिलकर भाग के सारे खेत को सफा चट कर डाला। अब किसान इस बात से हैरान है कि उनकी इस हरकत पर वह खुशियां मनाएं या अपने नुकसान पर माथा पीटे। किसान ने बताया कि तकरीबन 100 किलो के करीब भेड़ों ने भाग के फसल को सफाचट कर दिया।

 

- Advertisement -

भूख किसी की सगी नहीं होती जब वह लगती है तो किसी की भी नहीं सुनती। इंसान से लेकर जानवर तक भूख नहीं बर्दाश्त कर सकते जब यह लगती है तो सारी हदें पार कर जाती है ऐसा ही मामला शायद इन भेड़ों के साथ हुआ। रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि ग्रीस में कुछ दिन पहले बाढ़ आई थी जिसकी वजह से वहां की जो घास थी उसके ऊपर चारों तरफ मिट्टी जमा हो गई है जो कि भेड़ों के खाने लायक बिल्कुल नहीं रही इस वजह से भूख से काफी विचलित हो चुकी थी और उन्होंने अपनी भूख मिटाने के लिए यह कदम उठाया।

 

किसान ने बताया की धूप के चलते पहले ही आधी से ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी थी इसके बाद भेड़ों का उसकी फसल को चैट कर जाना जाना काफी प्रभावित करता है किसान ने सरकार से यह विनती करी कि उसे फसल का पूरा मुआवजा मिलना चाहिए। और फसल की सुरक्षा के लिए सरकार को कोई उचित कदम उठाना चाहिए।

- Advertisement -

AgricultureAnimalForenGreesh govtGrish
Comments (0)
Add Comment