Ration Card News : प्रदेश सरकार ने राशन चोरी की रोकथाम के लिए नई पहल की है. राशन डिपो में कैमरे लगाने की योजना के साथ अब राशन सही तरह से दिया जाएगा. यह कदम गरीब लोगों को उनके हक का राशन मुहैया कराने में मदद करेगा.
राशन डिपो के नए खुलने का समय
सर्दियों के दौरान राशन डिपो सुबह और शाम दोनों समय खुलेंगे (winter ration depot timings). इस नई व्यवस्था से लोगों को अपने समयानुसार राशन प्राप्त करने में सुविधा होगी.
मंत्री का औचक निरीक्षण
दिसंबर से राशन डिपो के औचक निरीक्षण (surprise inspections) शुरू होंगे. इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि राशन डिपो में कोई अनियमितता तो नहीं हो रही है.
राशन डिपो के निरंतर खुलने की गारंटी
अब से राशन डिपो पूरे महीने खुले रहेंगे (continuous operation of ration depots). इस व्यवस्था से राशन की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आएगी और लोगों को किसी भी दिन राशन मिल सकेगा.
लाभार्थियों की बढ़ती संख्या
हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 32 लाख परिवारों को राशन वितरित किया जा रहा है (ration distribution under PMGKY). यह वितरण प्रदेश के 9,434 राशन डिपो के माध्यम से किया जाता है.
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
यदि किसी राशन डिपो में शिकायतें मिलीं तो उसका लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा (ration depot license cancellation). यह कदम राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाया गया है.
अंत्योदय और बीपीएल परिवारों के लिए अनाज आवंटन
प्रदेश में अंत्योदय और बीपीएल परिवारों को क्रमशः 35 किलोग्राम और प्रति सदस्य पांच किलोग्राम गेहूं दिया जाता है (grain allocation for AAY and BPL families). यह व्यवस्था उनकी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करती है.
राज्य का खर्च और योगदान
हरियाणा सरकार गेंहू, सरसों तेल, और चीनी पर हर महीने कुल 195 करोड़ रुपये खर्च करती है (state expenditure on grains). इसके अलावा, हरियाणा खरीफ और रबी सीजन में केंद्रीय भंडारण में अनाज का योगदान भी करता है.
SDM Salary : SDM के पद पर कितनी मिलती है सैलरी, मिलती है ये खास सुविधाएं