निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 11% से अधिक उछलकर 109.41 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 दिन में कंपनी के शेयरों में 47 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।
हाल में शेयर बाजार में उतरी कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन जबरदस्त उछाल आया है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर गुरुवार को BSE में 11 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 109.41 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 दिन में कंपनी के शेयरों में 47 पर्सेंट की जोरदार तेजी आई है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 69.20 रुपये है।
कंपनी के शेयरों ने इस वजह से पकड़ी तेज रफ्तार
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) के शेयरों में यह रैली उन रिपोर्ट्स से आई है, जिनमें कहा गया है कि हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर लगने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में कटौती हो सकती है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि पॉलिसीहोल्डर्स के लिए इंश्योरेंस की कॉस्ट घट सकती है, बशर्ते जीएसटी काउंसिल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज के लिए रेट कटौती रिकमंड करे। मौजूदा समय में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज के लिए चुकाए जाने वाले प्रीमियम पर 18 पर्सेंट जीएसटी लगता है।
आईपीओ में 74 रुपये था शेयर का दाम
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) का आईपीओ 7 नवंबर 2024 को खुला था और यह 12 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 74 रुपये था। कंपनी के शेयर 14 नवंबर 2024 को 78.50 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए थे। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ टोटल 1.90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2.88 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 0.71 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 2.17 गुना दांव लगा।