EPFO account : सरकारी कर्मचारियों (government employees) के लिए खुशखबरी आ रही है। 1 अगस्त से नोएडा में पहली बार नौकरी करने वाले 47 हजार लोगों के EPFO अकाउंट में 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इसका फायदा करीब 47,000 कर्मचारियों को होगा।
आपको बता दें कि यह फायदा सिर्फ नोएडा स्थित कर्मचारियों को ही मिलेगा। इसकी शुरुआत एक लाख रुपये से कम मासिक सैलरी वालों के लिए की गई है। यह रकम तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाएगी।
अगर आपकी मासिक सैलरी एक लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको 15,000 का फायदा नहीं मिलेगा। यह रकम तीन किस्तों में EPFO अकाउंट में जमा की जाएगी। संगठन ने कैंप लगाकर यूएएन को सक्रिय रखा
क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन के अनुसार कंपनियों से 1 अगस्त के बाद नौकरी शुरू करने वाले कर्मचारियों का डेटा मांगा गया है। रिपोर्ट की मानें तो करीब 47,000 लोगों ने 1 अगस्त के बाद नौकरी शुरू की है। पहली बार नियुक्त हुए लोगों के यूएएन नंबर को सक्रिय करने का काम किया जा रहा है।
इसके लिए क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन ने करीब 200 कैंप लगाकर 11000 लोगों के यूएएन नंबर सक्रिय किए। कर्मचारी का यूएएन नंबर सक्रिय होने के बाद ही 15,000 रुपये दिए जाएंगे। अगर किसी व्यक्ति की नौकरी एक साल के अंदर खत्म हो जाती है तो उसे यह पैसा वापस करना होगा।
दूसरी योजना मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार पैदा करने से जुड़ी है। वहीं, योजना का लाभ लेने के लिए बैंक नंबर से आधार कार्ड लिंक होना और यूएएन सक्रिय होना जरूरी है।
कंपनी भी योगदान देती है।
कंपनी भी उतनी ही रकम पीएफ खाते में जमा करती है, जितनी कर्मचारी के वेतन से ली जाती है। फिलहाल कर्मचारी के वेतन का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ खाते में जमा होता है। कंपनी योगदान के बारे में कुछ जानकारी देती है, आपको बता दें कि ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर जाकर एक्टिवेट यूएएन पर क्लिक करके अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।