- Advertisement -

- Advertisement -

एक पत्नी के दो पति, दोनों के लिए अलग-अलग मंगलसूत्र, एक साथ रहना,खाना,सोना, देखिए अजब-गजब love story का video

- Advertisement -

एक पत्नी के दो पति, दोनों पतियों के लिए अलग-अलग मंगलसूत्र, एक साथ रहना खाना सोना देखिए अजब-गजब love story का video

 

पुरुष प्रधान भारत देश में अभी तक एक पति की कई पत्नियां देखने को मिलता रहा है कहीं संतान को लेकर पुरुषों ने दो शादियां की है तो कहीं प्यार के चक्कर में दो शादियां करनी पड़ी है और एक ही छत के नीचे एक पति के साथ दो-दो पत्नियां रहते देखने को मिली है लेकिन एक पत्नी के दो पति होना थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन यह सत्य है की एक पत्नी के दो पति हैं और एक ही छत के नीचे जीवन यापन करते हैं वह भी बड़े प्यार से और समर्पण से पत्नी दोनों पतियों के नाम से दो मंगलसूत्र पहनती है और दोनों पति अपने पति से काफी खुश रहते हैं इसी प्रेम कहानी का एक वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें पत्नी अपने दोनों पतियों के साथ खुशहाल रहने का दावा कर रही है तो वही दोनों पति भी अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

देखा जाए तो भारत देश में शादी-ब्याह को जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पहलू माना जाता है काफी महत्वपूर्ण पल माना जाता है शादी विवाह सात जन्मों का बंधन होता है इसके साथ ही हिंदू धर्म के आधार पर कानून भी इस बात की इजाजत देता है कि एक पुरुष एक ही शादी कर सकता है लेकिन इन सब सामाजिक परंपराओं और कानूनी हक को सोशल मीडिया में वायरल वीडियो ने कुछ अलग ही संभव कर दिखाया है जहां कथित रूप से देवरिया निवासी एक महिला ने वैवाहिक जीवन में वह कर दिखाया है जो सामाजिक और वैधानिक रूप से अब तक देखने को नहीं मिला है महिला ने दो लोगों से विवाह किया है और दोनों पति अपने पत्नी के साथ हंसी-खुशी एक ही छत के नीचे रह रहे हैं।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे आश्चर्यजनक इस प्रेम कहानी का वीडियो खूब चर्चा में है महिला रहती है कि मैं दोनों पतियों से काफी प्यार करती हूं और दोनों पति मुझे भी बहुत प्यार देते हैं एक साथ रहना खाना और सोना हमारे बीच होता है और हम दोनों पतियों के बीच में सोते हैं महिला ने दो मंगलसूत्र पहन रखा है मांग में सिंदूर भी डाल रखीं हैं वीडियो में अपने पतियों के प्रति प्रेम को उजागर कर रही है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स द्वारा यह पूछा जाता है कि दोनों पतियों को कैसे मैनेज करती हैं तो महिला रहती है कि जब एक पुरुष दो-दो शादियां कर सकता है तो एक महिला दो शादियां क्यों नहीं कर सकती हम सब मैनेज कर लेते हैं।

- Advertisement -

अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद कुछ लोग आश्चर्यचकित है तो कुछ लोगों का यह कहना है की वीडियो वायरल करने के लिए महिला ने इस तरह से कहानी रची है यह वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में पोस्ट किए गए वीडियो पर आधारित है आप भी देखिए और इस अनोखी प्रेम कहानी का अनुमान लगाइए की सच्चाई क्या हो सकती है।

 

इसे भी पढ़िए 👇

कम कीमत पर Maruti Hustler 2025: 22 KMPL माइलेज और मॉडर्न तकनीक वाली कॉम्पैक्ट शानदार SUV

Maruti Hustler 2025: 22 KMPL माइलेज और मॉडर्न तकनीक वाली कॉम्पैक्ट SUV

- Advertisement -

#Followers#highlightsArrange marriageBJPCongressLove marriageLove storySamajwadi partyViral videoViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment