UP news:4 चोर, 2 घंटे में चोरी…बैंक के 42 लॉकर काट कर ले गए करोड़ों के जेवर!
लखनऊ. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में चार चोर दो दीवारों में ढाई फुट छेद कर लॉकर रूम तक पहुंच गए और 42 लॉकर काटकर करोड़ों के जेवर व अन्य सामान चुरा ले गए। बताते हैं, चोर 2 घंटे बैंक में रहे। इलेक्ट्रिक कटर से लॉकर काटे। पुलिस ने 6 टीमें गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बैंक में लगे एक मात्र सीसीटीवी कैमरे में चारों चोर कैद हुए हैं।
बैंक मैनेजर संदीप सिंह ने बताया, बैंक के पास खाली प्लॉट की तरफ से सेंध लगाई गई। रविवार को बैंक बंद था, इस कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई। दोपहर में पड़ोस का एक दुकानदार खाली प्लॉट की ओर गया तो दीवार टूटी देखकर पुलिस को जानकारी दी। खास बात है कि बैंक में सुरक्षा के नाम पर एक मात्र सीसीटीवी कैमरा लगा था। वहीं पुलिस का डॉग स्क्वायड घटना स्थल से करीब 200 मीटर जाकर रुक गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया, बैंक में 90 लॉकर हैं। इनमें से 42 टूटे मिले हैं। 30 लॉकरों में जेवरात और अन्य सामान थे, जो गायब है। शेष खाली थे। लॉकर धारकों को सूचना दी गई है। उनके आने पर चोरी के सामान की जानकारी मिल सकेगी, लेकिन बताया जाता है कि करोड़ों के जेवरात चोरी हुई हैं।