सचिन पायलट ने दिया एग्जाम : सेना में कैप्टन से मेजर बनने के लिए दी परीक्षा, पिता भी थे स्क्वाड्रन लीडर
नोएडा। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली कैंट में सोमवार को आयोजित टेरीटोरियल आर्मी में कैप्टन से मेजर रैंक प्राप्त करने के लिए परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। बता दें कि सचिन पायलट टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) वर्तमान में कैप्टन हैं। अगर वे इस परीक्षा को सफलता पूर्व पास कर लेते हैं तो उन्हें मेजर रैंक पर प्रमोट किया जाएगा। दिल्ली कैंट में उन्होंने परीक्षा में शामिल होने के बाद अपनी यूनिट के अफसरों से मुलाकात भी की। इस दौरान पायलट आर्मी की यूनिफार्म में दिखाई दिए और काफी देर तक आर्मी के जवानों के साथ वक्त बिताया।