- Advertisement -

- Advertisement -

DM की तेज रफ्तार अनियंत्रित कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत, एक घायल भीड़ से बचाने आईएएस को भगा ले गया बॉडीगार्ड।

- Advertisement -

DM की तेज रफ्तार अनियंत्रित कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत, एक घायल भीड़ से बचाने आईएएस को भगा ले गया बॉडीगार्ड।

बिहार के मधुबनी नेशनल हाईवे सड़क 57 में आज भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है सड़क दुघर्टना के बारे में जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार पांच दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और मधेपुरा के DM की इनोवा कार नेशनल हाइवे 57 पर कार अनियंत्रित हो कर चार लोगों कुचल दिया इस भीषण सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और एक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

DM के कार सवार होने की कही गई बात

घटना आज मंगलवार के सुबह की बताई गई है जहां तेज रफ्तार इनोवा कार ने चार लोगों को कुचल दिया। इनमें से तीन की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। और देखते ही देखते लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और लोगों की भीड़ ने इनोवा कार को घेर लिया लोगों का कहना था कि कार में मधेपुरा के डीएम सवार थे सड़क दुघर्टना में मरने वालों में मां-बेटा और एनएच पर काम कर रहा एक कर्मी शामिल है। हंगामा होते देख डीएम को भीड़ से बचाने सुरक्षाकर्मी डीएम को सुरक्षित लेकर भाग गया।

DM के मधेपुरा मुख्यालय में मौजूद होने की कही गई बात।

- Advertisement -

मधेपुरा के डीपीआरओ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी मुख्यालय में ही हैं। उनकी गाड़ी सर्विसिंग के लिए पटना जा रही थी। अचानक हादसे की खबर मिली। मामले की जांच करवाई जा रही है। गाड़ी चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। इसके बाद पता चल पाएगा कि घटना कैसे और कहां हुई। पूरा प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है।

घायल का डीएमसीएच में चल रहा इलाज।

लोगों का कहना है कि मधेपुरा के DM विजय प्रकाश मीणा बीते 5 दिनों से छुट्टी पर थे। वह पटना से मधेपुरा जा रहे थे। तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चार लोग उसकी चपेट में आ गए। इनोवा कार पहले एनएच 57 पर डिवाइडर से टकराई और फिर रेलिंग से। रेलिंग से टकराने के क्रम में ही एक बच्चा, एक महिला और एनएच का काम कर रहे एक कर्मी की मौके पर मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। घटनास्थल पर मौजूद डीएम मदद करने के वजाय मौके से भाग खड़े हुए गरीब महिला और बच्चे की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है।

पुलिस नहीं दे रही जानकारी

इनोवा गाड़ी में डीएम थे या नहीं इसकी आधिकारिक रूप से जानकारी पुलिस द्वारा नहीं दी जा रही है। पुलिस अधिकारी इस सवाल पर चुप हैं प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मी इस गाड़ी से डीएम को झटपट लेकर दूर भाग गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 57 को जाम कर दिया तो सूचना पाकर मधुबनी के SP सुशील कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। एसपी ने भी डीएम के गाड़ी में होने या नहीं होने को जांच का विषय बताया।

- Advertisement -

AccidentBihar newsDM MadhepuraRoad accidentVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundharaएक्सीडेंटकलेक्टरबिहारमधेपुरासड़क दुर्घटना
Comments (0)
Add Comment