- Advertisement -

- Advertisement -

UP news, तेज़ रफ़्तार कार का टायर फटने से हुई सड़क दुघर्टना 08 लोगों की जिंदा जले डिवाइडर पार कर डंफर से टकराई थी कार।

- Advertisement -

 

UP news, तेज़ रफ़्तार कार का टायर फटने से हुई सड़क दुघर्टना 08 लोगों की जिंदा जले डिवाइडर पार कर डंफर से टकराई थी कार।

 

- Advertisement -

विराट वसुंधरा/ उमेश सिंह
उत्तर प्रदेश के बरेली में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां बरेली नैनीताल हाइवे पर शनिवार रविवार की दरम्यानी रात लगभग 11 बजे एक कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रहे डंपर से जा टकराई. और बच्चे सहित आठ लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है।
सड़क दुघर्टना भोजीपुरा थाना क्षेत्र के नैनीताल बरेली नैनीताल हाईवे पर हुई है जहां शादी समारोह से वापस लौट रहे लोग सड़क दुघर्टना के शिकार हो गए घटना के बारे में बताया गया है कि तेज रफ्तार कार का टायर फट गया और कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार करते हुए सड़क पर चल रहे डंपर से जा टकराई दोनों गाड़ियों की टक्कर से काफी तेज धमाका हुआ था और कार में आग लग गई देखते ही देखते कार धू धू कर जलने लगी।

घटना के बारे में बताया गया है कि दुर्घटना के दौरान कार तेज रफ्तार चल रही थी और कार के दरवाजे लॉक थे कार के अंदर फंसे लोग अपना बचाव नहीं कर पाए और आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है सड़क दुघर्टना की जानकारी होने पर बरैली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है मृतकों में तीन की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। बताया गया है कि कार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला निवासी फुरकान ने बुक किया था ये लोग बरेली से बहेड़ी वापस लौट रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गये डंफर से टकराई कार में आग इतना भीषण लगी थी कि देख कर लोगों की रूह कांप गई जहां मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आठ लोग काल के गाल में समा गए थे दुर्घटना के बाद डंफर ड्राइवर मौके से फरार हो गया पुलिस द्वारा बताया गया कि सड़क दुघर्टना में मरने वाले सभी लोग बरेली सिटी में फहम लॉन के शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर बेहड़ी जा रहे थे कार सवार मृतकों में एक मृतक आरिफ की 8 दिन पहले ही शादी हुई थी घटनास्थल पर बेहड़ी पुलिस भी पहुचीं थी जहां अन्य लोगों की भी शिनाख्त कराई जा रही है तथा मृतको में फुरकान,आरिफ और आसिफ की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है।

- Advertisement -

BaraliNational HighwayRoad accidentUttar PradeshViral videovirat vasundhra hindi newsVIRAT WASUNDHRA NEWSYogiadityanath
Comments (0)
Add Comment