Rewa news, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड विश्व का सबसे बडा नगाड़ा अयोध्या के लिए रवाना जगह- जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
रीवा। महाशिवरात्रि के महापर्व पर रीवा में शिव बारात का अद्भुत नजारा देखने को मिला शहर के मुख्य मार्गो में चल समारोह का अयोजन हुआ सुन्दर सुन्दर झाकियां निकाली गई। दूल्हा बने भुगवान शिव के साथ बराती के रुप में देवी देवता और भूत पिसाच भी नजर आए थे चल समरोह का दृश्य देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था की मानो स्वर्ग के सारे भगवान महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर धरती पर उतर आए हो, तो वहीं दूसरी ओर विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा भी शिव और राम भक्तो के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसका नाम एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड में दर्ज किया गया यह विशालकाय विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा आज 12 मार्च को अयोध्या धाम में भगवान राम को समर्पित करने रीवा शहर से 150 गाड़ियों के काफिले और हजारों श्रद्धालुओं के साथ सुबह 9 बजे रवाना हुआ जो 13 मार्च को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम को समर्पित किया जाएगा।
विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा।
रीवा जिले के शिव भक्तों ने विश्व के सबसे बड़े नगाड़े को बनवाकर विश्व में कीर्तिमान स्थापित किया है इस नगाड़े का
वजन 1100 किलो है जबकि इसकी चौड़ाई 11×11 फीट है और ऊंचाई 6 फीट है रीवा जिले की शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि आज 12 मार्च को 150 वाहनों के काफिले और हजारों श्रद्धालुओं के साथ विशालकाय नगाडे को लेकर अयोध्या धाम के लिए चल पड़े हैं, कल 13 मार्च को पुजा अर्चना के बाद नगाड़ा भगवान श्री राम के चरणो में सर्पित किया जाएगा, बता दें कि यह नगाड़ा विशालकाय होने के चलते एक नया रिकार्ड बनाते हुए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने नाम दर्ज कर लिया इससे पहले अयोध्या में ही 500 किलो का नगाडा भागवान राम को समर्पित किया गया था।
जगह- जगह पुष्प वर्षा कर हो रहा स्वागत।
एशिया के सबसे बड़े नगाड़ा का आज सुबह रीवा में शिव बारात सेवा समिति के लोगों और श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ कर काफिले के साथ अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए रीवा शहर में हर जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर नगाड़ा और नगाड़ा के साथ जा रहे श्रद्धालुओं का स्वागत किया सिरमौर चौराहा नया बस स्टैंड नेहरू नगर रायपुर कर्चुलियान मनगांव गंगेव गढ़ कटरा सोहागी और चाकघाट तक स्थानीय जनता ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया है आज का दिन पूरी तरह से राम मय दिखा और श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए अभिनंदन और स्वागत किया।