- Advertisement -

- Advertisement -

घूंघट की ओट में जनता के बीच खड़ी IAS ने पहले सब कुछ अपनी आंखों से देखा महिलाओं से जानकारी ली और फिर क्या हुआ देखिए पूरी खबर।

- Advertisement -

घूंघट की ओट में जनता के बीच खड़ी IAS ने पहले सब कुछ अपनी आंखों से देखा महिलाओं से जानकारी ली और फिर क्या हुआ देखिए पूरी खबर।

कभी-कभी अधिकारी लुक छुप कर विभागों की जांच पड़ताल करने पहुंच जाते हैं और वहां की अव्यवस्थाओं को अपनी आंखों से देखते हैं और फिर एक्शन लेते हैं ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद से सामने आया है जहां एक आईएएस अधिकारी घूंघट तानकर आम जनता के बीच लाइन में लगी थी और अस्पताल की अव्यवस्थाओं को अपनी आंखों से देख रही थी किसी दौरान किसी कर्मचारी ने उन्हें पहचान लिया और फिर देखते ही देखते हड़कंप मच गया, बताया गया है कि बीते मंगलवार को फिरोजाबाद phc दीदामई में हर रोज की तरह मरीजों की पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतार लगी थी आम जनता के बीच घूंघट में एक महिला भी लाइन में लगीं थीं उस महिला ने मरीजों की तरह ही लाइन में लगकर पहले पर्चा बनवाया फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए दूसरी लाइन में लग गई। इसी दौरान किसी कर्मचारी ने उन्हें पहचान लिया और पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया यह घूंघट वाली महिला SDM सदर कृति राज (IAS) निकलीं जैसे ही लोगों ने उन्हें पहचान लिया तभी वो एक्शन में आईं और अस्पताल का हर जगह निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्टॉक चेक किया, तो बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिलीं, इन दवाओं को एसडीएम को अपने हाथों से फेंक दिया बाहर किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया।
बताया जाता है कि SDM सदर कृति राज के पास अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं की लगातार शिकायत आ रही थीं कि PHC दीदामई में मरीजों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है।

घूंघट की ओट में निकली एसडीएम।

- Advertisement -

बताया गया है कि अस्पताल में मरीजों को दवाएं समय पर नहीं दी जातीं और कुत्ता काटने (रैबीज) इंजेक्शन को लेकर घंटों मरीजों को इंतजार करना पड़ता है। SDM ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बीते मंगलवार को PHC निरीक्षण करने पहुंच गईं, अस्पताल की जांच करने के लिए उन्होंने बढ़िया प्लान बनाया था उन्होंने अपनी गाड़ी को अस्पताल से काफी दूर खड़ा करवा दिया था और एक आम महिला की तरह पैदल चलकर आम जनता के बीच पहुंची और घूंघट तानकर लाइन में लगकर पहले उन्होंने काउंटर से पर्चा बनवाया, फिर डॉ को दिखाने के लिए लाइन में लग गईं थीं इस बीच घूंघट की ओट से ही उन्होंने महिला मरीजों से भी बातचीत किया उनकी समस्याओं के बारे में पूछा मरीजों ने बताया कि समय पर दवाएं नहीं मिलती और भी कई तरह से परेशानियों को महिलाओं ने एसडीएम को बताया था इस दौरान एसडीएम ने यह देखा कि मरीज को अस्पताल के कर्मचारी खड़ा करके इंजेक्शन लगा रहे थे।

क्या कहा एसडीएम ने।

अस्पताल में निरीक्षण किए जाने को लेकर SDM कृति राज ने मीडिया को बताया कि आम जनता की शिकायत पर वह दीदामई स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थीं अस्पताल में मौजूद महिलाओं ने भी उनको समस्याएं बताई हैं इस दौरान डॉक्टर का व्यवहार भी सही नहीं लगा और एक्सपायरी दवाएं स्टॉक में भरी हुई थीं उन्होंने कहा कि 50 फीसदी एक्सपायरी दवाओं को आखिर स्टाक से क्यों नहीं हटाया था क्या उनको मरीजों के बीच खपाया जा रहा था ऐसे कई सवाल खड़े किए गए हैं सभी बिंदुओं पर शिकायत बनाकर वे प्रशासन और शासन को भेज रही हैं, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके एसडीएम ने बताया कि उन्होंने देखा कि अस्पताल के कर्मचारी मरीजों को खड़े करके इंजेक्शन भी लगा रहे थे अस्पताल के बेड में काफी धूल भरी थी, साफ-सफाई नहीं थी, डिलीवरी रूम और शौचालय में गंदगी पाई गई अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को लिस्टेड किया गया है और जिला प्रशासन की ओर कार्यवाही के लिए भेजा गया है।

- Advertisement -

BJPCM Yogi AdityanathFirozabadIAS ऑफीसरindian national CongressUP govtUttar PradeshViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment