तिहाड़ जेल से सांसद भवन लाए गए AAP नेता संजय सिंह ने दूसरी बार ली राज्यसभा सदस्य की शपथ।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दूसरी बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को आज मंगलवार 19 मार्च 2024 को राज्य सभा उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई आप नेता को तिहाड़ जेल से संसद भवन ले जाया गया जहां उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के कक्ष में उन्हें शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह, राज्यसभा के प्रशासनिक अधिकारी और संजय सिंह के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे, इससे पहले विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने 16 मार्च को तिहाड़ जेल के अफसरों को यह आदेश दिया था कि संजय सिंह को पूरी सुरक्षा के साथ संसद भवन ले जाया जाए उन्हें अपने फोन का उपयोग करने या अन्य आरोपी व्यक्तियों से बात करने की अनुमति न दी जाए लेकिन उनके वकील व परिवार के सदस्यों से मिलने की इजाजत दी थी।
चार अक्टूबर से जेल में हैं बंद।
बता दें कि आबकारी घोटाले में फंसे संजय सिंह को चार अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था तब आप नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल में बंद हैं उनको विशेष न्यायाधीश ने 16 मार्च को आदेश दिया था जिसके बाद आज राज्यसभा सांसद के लिए उन्हें शपथ दिलाई गई सांसद संजय सिंह राज्यसभा के लिए दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं बीते चार अक्टूबर को आबकारी घोटाले में फंसे संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था तब से वह लगातार जेल में बंद हैं।
पत्नी ने रखा था ब्रत।
बताया जाता है कि शपथ लेने से पूर्व संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह, पूरे दिन रखा व्रत रखीं थी और कहा कि यह क्षण उनके परिवार के लिए हर्ष का मौका है वह उन सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उन्होंने आभार जताया है राज्यसभा की दूसरी बार शपथ लेने पर संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने खुशी जताते हुए भावुक हो गईं थीं इससे पहले पति संजय सिंह के सरकारी आवास पर उन्होंने भारत माता की तस्वीर के सामने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और व्रत रखा था।