बड़ी खबर: कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है आज कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ED ने कुछ देर पहले उन्हें उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया है
आज शाम एड की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास गई थी जहां शराब घोटाले को लेकर पूछताछ की गई और उनके बयान दर्ज किए गए घर की तलाशी भी ली गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया है इसके पहले अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस तैनात की गई थी और हर जगह बड़े-बड़े बैरिकइट्स लगाई गई थी।
दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत देने का फैसला नहीं सुनाया था इसके बाद ईडी फुल एक्शन मोड में आ गई और उनके आवास पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं तो वही दिल्ली के मुख्यमंत्री की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और रात को ही इस मामले में सुनवाई चाहते हैं।
बता दें कि केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई थी उनकी तरफ से हाई कोर्ट में ये याचिका दायर की थी कि अगर केजरीवाल ED के सामने पेश होंगे तो उन्हें गिरफ्तार ना किया जाए लेकिन हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई।