- Advertisement -

- Advertisement -

gold and silver की कीमत में आई तेजी, 1300 से ज्यादा महंगी हुई चांदी

- Advertisement -

 

gold and silver : सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार (27 मई) को सुधार होता दिख रहा है। पिछले सप्ताह की शुरुआत में सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए लेकिन बाद में इसमें बड़ा सुधार हुआ।

सोने में 2,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई, लेकिन दोनों धातुएं सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रही थीं। भारतीय वायदा बाजार में सोने में करीब 250 रुपये और चांदी में 1300 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा रही थी।

MCX पर क्या हैं सोने-चांदी के रेट?

- Advertisement -

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सुबह 10 बजे के आसपास सोना 240 रुपये (0.34%) की तेजी के साथ 71,496 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को यह 71,256 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 1352 रुपये यानी (1.49%) की तेजी के साथ 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। पिछले सत्र में यह 90,548 पर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजारों में नरमी

अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा रेट कट की उम्मीद धूमिल होने के बीच सोने की तेजी भी खत्म होती दिख रही है। शुक्रवार के कारोबार में सोना थोड़ा चढ़ा, लेकिन पिछले साढ़े पांच महीने में सबसे ज्यादा गिर गया है। दिसंबर के बाद पहली बार पिछले सप्ताह यह गिरकर 3 प्रतिशत पर आ गया। पिछले सप्ताह कॉमेक्स पर सोना 2,449 डॉलर पर पहुंच गया था, लेकिन तब से गिरकर 100 डॉलर पर आ गया है।

वैश्विक बाजारों में डॉलर में गिरावट के बाद हाजिर सोना 0.2 प्रतिशत बढ़कर 2,332.77 डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 प्रतिशत गिरकर 2,334.50 डॉलर पर आ गया।

- Advertisement -

1300 से ज्यादा महंगी हुई चांदीgold and silvergold and silver NEWSgold and silver PRICEgold and silver RETgold and silver TODAY BHAWgold and silver की कीमत में आई तेजी
Comments (0)
Add Comment