- Advertisement -

- Advertisement -

Gold-Silver Price : तेजी से चांदी हुई महँगी , कीमत 96 हजार के करीब, सोना भी हुआ महंगा,

- Advertisement -

Gold-Silver Price TODAY :  मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच आज, 28 मई 2024 को भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market0 में सोने और चांदी (gold and silver)में तेजी आई। भारतीय सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 72,820 रुपये हो गई है.लगातार दूसरे सत्र में चांदी की कीमत 3,100 रुपये बढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 95,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (एचडीएफसी सिक्योरिटीज) ने यह जानकारी दी है।

मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 130 रुपये की बढ़त के साथ 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

Gold-Silver Price TODAY : आज कितनी पहुंची चांदी?

चांदी की कीमत भी 3,100 रुपये उछलकर 95,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 92,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Gold-Silver Price TODAY : विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (कमोडिटी मार्केट) में हाजिर सोना 2,346 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 2 डॉलर ज्यादा है। चांदी भी बढ़कर 31.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

- Advertisement -

Gold-Silver Price TODAY : आगे कैसी रहेगी सोने की चाल?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा, “कमजोर अमेरिकी डॉलर की मदद से मंगलवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों में सोना मामूली बढ़त पर कारोबार कर रहा था। व्यापारी अब महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो इस बात पर प्रकाश डाल सकता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व कितनी जल्दी ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इससे सोने की कीमतों को और दिशा मिलेगी।

Gold-Silver Price TODAY : मिस्ड कॉल से सोने का भाव जानना बहुत आसान है

गौरतलब है कि आप इन दरों का पता घर बैठे आसानी से लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बस इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी और आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आप ताजा दरें देख सकते हैं।

 

Rewa news, किसानों के लिए वरदान है हैप्पी सीडर – नरवाई के निदान के साथ ही इस विधि से की बुवाई, लाखों का होगा लाभ।

- Advertisement -

gold and silvergold chandi retGold-Silver PriceGold-Silver Price tajaGold-Silver Price Todayhindi newstaja newsvirat newsvirat vasundhra news
Comments (0)
Add Comment