भीषण गर्मी में चोरी करने घर में घुसे चोर को एसी की ठंडक में लगी गहरी नींद सुबह नींद खुली तो सामने खड़ी थी पुलिस।
कभी-कभी ऐसी घटनाएं भी सामने आ जाती हैं जो तमाशा बन जाती है और ऐसी घटनाएं सोशल मीडिया में अक्सर सामने आती रहती है इसी तरह का एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो चोरी की घटना से जुड़ा हुआ है बताया गया है कि यूपी के लखनऊ में एक चोर को बीते रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जब पुलिस मौके पर पहुंची तब चोर फर्श पर चैन की नींद सो रहा था पुलिस ने चोर को जगाया तो पुलिस को देख चोर के होश उड़ गए पुलिस द्वारा मीडिया को इस घटना को लेकर जानकारी दी गई की कर नशे की हालत में घर के अंदर घुसा था और एयर कंडीशनर की ठंडी हवा खाते ही वह फर्श पर गहरी नींद में सो गया था पुलिस ने चोर को सुबह गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के हवाले से जो जानकारी सामने निकल कर आई है उसके अनुसार बीते रविवार की सुबह लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित डॉ सुनील पांडेय नामक व्यक्ति के सूने घर में रविवार की रात चोर घुसा था घर के अंदर घुसने पर चोर ने ऐसी चालू कर दिया और ठंडी हवा खाने लगा कुछ देर बाद उसे गहरी नींद आ गई और वह चैन की नींद फर्श पर तकिया लगा कर सो गया था घर का गेट खुला था भोर में पड़ोसियों ने देखा तो डॉ पांडे को फोन लगाया और बताया कि आपके घर का गेट खुला हुआ है जब यह घटना हुई तब डॉक्टर सुनील पांडेय बनारस में थे उन्होंने चोरी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी।
फरियादी डॉक्टर सुनील पांडेय द्वारा फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी थी भोर में ही पुलिस ने दबिश दी तो देखा कि घर का गेट खुला हुआ था और अंदर दरवाजा भी खुला था और फर्श पर एक आदमी चैन की नींद सो रहा था उस समय कमरे का एयर कंडीशनर भी चालू था चोर के हाथ में मोबाइल फोन भी था और वह गहरी नींद में सो रहा था पुलिस ने बताया कि वह शख्स चोरी की नीयत से घर के अंदर घुसा था चोरी करने से पहले उसने गर्मी से राहत पाने के लिए एसी चला दिया कुछ देर आराम करने की नियति से फर्श पर ही तकिया लगाकर लेट गया और उसे गहरी नींद आ गई और चोर सो गया।
पुलिस ने यह भी बताया कि शख्स नशे की हालत में चोरी करने घर के अंदर घुसा था जिसके बाद पड़ोसियों के द्वारा मकान मालिक को जानकारी दी गई जो बनारस में थे उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा तो वह शख्स गहरी नींद में सो रहा था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच विवेचना शुरू कर दी है।