- Advertisement -

- Advertisement -

मौत का आखिरी वीडियो वायरल, तीन दोस्तों ने एक-दूसरे को कसकर लगाया गले, अब शव की हो रही तलाश

- Advertisement -

ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में देखने को मिला. बाढ़ आ गई थी, बचने का कोई रास्ता नहीं था, तीन दोस्त साथ थे।मरने से पहले इन तीनों ने एक-दूसरे को कसकर गले लगाया। घटनास्थल पर लगे कैमरे में सबकुछ कैद हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोस्त नदी के बीच एक टापू पर फंस गए थे। पानी में बहने से बचने के लिए उन्होंने एक-दूसरे को कसकर पकड़ लिया।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी पहचान 20 साल की पैट्रिजिया कोर्मोस, 23 साल की दोस्त बियांका डोरोस और 25 साल के बॉयफ्रेंड क्रिस्टियन मोलनार के तौर पर हुई है. बचाव दल ने कहा कि तीनों ‘नदी के सुरक्षा क्षेत्र से कुछ मीटर की दूरी पर थे।’ बाद में घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर दो शव मिले. माना जा रहा है कि ये शव कोरमोस और डोरोस के हैं। बचावकर्मी अभी भी मोलनार की तलाश कर रहे हैं और उन्होंने कहा, ‘जब तक हमें तीसरा लापता व्यक्ति नहीं मिल जाता, हम नहीं रुकेंगे।’

- Advertisement -

 

डेली मेल ने इस घटना का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला का फोन आने के बाद दमकलकर्मियों को तीनों की हालत के बारे में जानकारी दी गई. वह तुरंत मौके पर पहुंचा और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए। प्रांत में अग्निशमन विभाग के प्रमुख जॉर्जिया बेसिल ने कहा, ‘हमने उनकी ओर रस्सी फेंकी, लेकिन वे सचमुच हमारी आंखों के सामने बाढ़ के पानी में फंस गए। हमने उन्हें गायब होते देखा. इसका मुख्य कारण भारी बारिश नहीं बल्कि नदी का तेज बहाव था. ‘

नजदीकी शहर प्रेमरियाको के मेयर मिशेल डी सबाटा ने मौतों पर सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘उन लोगों ने खुद को अजीब स्थिति में पाया. प्रेमरियाको में रहने वाले लोग. वे नदी को जानते हैं और वे जानते हैं कि परिस्थितियाँ कैसे तेजी से बदल सकती हैं। धूप थी, तभी वो तीन बच्चे आये. उन्हें नहीं पता था कि क्या होने वाला है. इसमें केवल कुछ मिनट लगे।’

- Advertisement -

hindi newsvideo newsvirat vasundhra newsअब शव की हो रही तलाशतीन दोस्तों ने एक-दूसरे को कसकर लगाया गलेमौत का आखिरी वीडियो वायरल
Comments (0)
Add Comment