Gold Silver Price: आज यानी 5 जून को सोने-चांदी की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 72 रुपये गिरकर 71,897 रुपये पर आ गया है—Gold Silver Price
वहीं, अगर चांदी की बात करें तो आज एक किलोग्राम चांदी 486 रुपये सस्ती होकर 88,351 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। इससे पहले 4 जून को चांदी 88,837 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
सोने-चाँदी का ताज़ा रेट (latest rate of gold and silver)-
शहर | सोना (24 कैरेट) | सोना (22 कैरेट) |
मुंबई | 72,650 रुपये | 66,600 रुपये |
दिल्ली | 66,750 रुपये | 72,800 रुपये |
भोपाल | 66,650 रुपये | 72,700 रुपये |
कोलकाता | 66,600 रुपये | 72,650 रुपये |
सोना खरीदते समय हमेशा हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, सोना खरीदते समय हमें उसकी क्वालिटी जरूर जांच करनी चाहिए, और चांदी खरीदते समय भी हमें चांदी की क्वालिटी की जांच करनी चाहिए, सोना हमेशा हॉलमार्क का ही खरीदना चाहिए….
Share Market: करोड़ रुपए डुबाकर उछला बाजार का हाल, जानिए कैसा रहा दिनभर का हाल?