Modi government 3.0: नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि इस बार मोदी सरकार गठबंधन वाली होगी, जिसके चलते इस सरकार की कैबिनेट में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. जिसमें खासतौर पर राजनाथ सिंह, अमित शाह और दूसरे दलों के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं–Modi government 3.0
राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दरअसल नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा से ही बापू के आदर्शों पर चलती रही है. बापू का अहिंसा और सत्य का संदेश आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।
अटल जी को श्रद्धांजलि
शपथ लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. मोदी ‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचे और वहां अटल जी की समाधि पर फूल चढ़ाए। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद किया और उनके सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया.
जनता का अभिनंदन
दरअसल, चुनाव नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि, ”जनता ने हमें जो भरोसा दिया है, उसे हम कभी टूटने नहीं देंगे.” हमारी सरकार लोगों के विश्वास पर खरा उतरेगी और देश को प्रगति के रास्ते पर ले जायेगी।” वहीं जनता ने भी जोरदार स्वागत करते हुए ‘मोदी जी को जय श्री राम’ के नारे लगाए.
गठबंधन सरकार और मंत्रिमंडल की नई संरचना
आपको बता दें कि इस बार गठबंधन के सहयोग से मोदी सरकार बन रही है. इस गठबंधन सरकार में नए चेहरों को जगह मिलने की संभावना है. राजनाथ सिंह और अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं के साथ-साथ गठबंधन में अन्य दलों के प्रमुख नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। कैबिनेट में संभावित नए मंत्रियों की सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
Rewa news, 360 वर्ष पुरानी ऎतिहासिक अज़ब कुँवरी बावड़ी का जीर्णोद्वार कार्य शुरू।