Jungle: एनिमल किंगडम भी काफी दिलचस्प है. कौन किस पर भारी पड़ेगा, कहा नहीं जा सकता. जैसा कि आपने देखा होगा कि कभी सांप तो कभी नेवला एक-दूसरे पर भारी पड़ जाते हैं। जंगल के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार देखने को मिलते हैं. तेंदुए और बंदर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेंदुए की एक प्रजाति का बंदर एक लंगूर पर हमला करता नजर आ रहा है–Jungle
वीडियो में आप लंगूर को तेंदुए से अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए देखेंगे. तभी तेंदुआ एक लंगूर का शिकार कर लेता है. लंगूर को मुंह में दबाकर तेंदुआ धीरे-धीरे आगे बढ़ता है, लेकिन तभी बड़ी संख्या में लंगूर अपने साथी को बचाने के लिए तेंदुए पर हमला कर देते हैं और पूरा पासा ही पलटता नजर आता है |
तेंदुआ पहले लंगूर को अपने मुंह में दबाकर जमीन पर रखता है और बाकियों से लड़ने के लिए निकल पड़ता है। हुआ ये कि सभी लोग तेंदुए के पीछे पड़ जाते हैं और तेंदुआ वहां से भागता नजर आता है. ये वीडियो वाकई दिलचस्प है. इसे यूट्यूब चैनल लेटेस्ट साइटिंग्स पर शेयर किया गया है.
तेंदुआ ताक में बैठा था
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को क्रूगर नेशनल पार्क में सिंगिता लेबोम्बो लॉज के पास सफारी रेंजर सोलोमन एनडलोवु ने कैप्चर किया था। सोलोमन ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया है कि कैसे जब वह गेम ड्राइव पर निकले थे तो उन्होंने एक तेंदुए को शांति से बैठे हुए देखा. ऐसे में सभी ने कार रोक दी और उनके अगले कदम का इंतजार करने लगे. तभी किसी के चलने की आहट सुनाई दी और मालूम हुआ कि लंगूरों का दल आ रहा है। तभी क्या था घाट गला तेंदुआ भी अटैक मोड में आ जाता है |
Chanakya Niti: भूलकर भी नहीं कहनी चाहिए पुरोषो को किसी के सामने ऐसी बातें…आप भी जानें