PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के तौर पर 17 हजार करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं–PM Modi
किसान इस किस्त का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. पद संभालते ही उन्होंने जो पहली फाइल साइन की, वह किसान कल्याण की थी। हम भविष्य में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और अधिक काम करना चाहते हैं।