- Advertisement -

- Advertisement -

प्रधानमंत्री मोदी-ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक, FTA पर बातचीत

- Advertisement -

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को भारत की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

जी-20 के बाहर हुई इस बैठक में दोनों नेता मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की दिशा में तेजी से काम जारी रखने पर सहमत हुए।

इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलना बहुत अच्छा रहा. हमने व्यापार संबंधों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। वहीं, इस बैठक को लेकर ब्रिटिश प्रधान मंत्री कार्यालय ’10 डाउनिंग स्ट्रीट’ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि बैठक के एजेंडे में रक्षा प्रौद्योगिकी, नवाचार के क्षेत्र और वाणिज्य दूतावास से संबंधित कुछ मुद्दों पर सहयोग शामिल था।

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच एफटीए पर बातचीत 2022 में शुरू हुई थी. यूके-भारत मुक्त व्यापार समझौते के लिए 12वें दौर की बातचीत इस साल 8 से 31 अगस्त तक चली। पिछले महीने, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार राज्य सचिव कैमी बेडेनोच ने एफटीए पर बातचीत को आगे बढ़ाने के तरीकों पर सहमति व्यक्त की थी। अब 13वें दौर की वार्ता सितंबर में होने जा रही है.

- Advertisement -

Hair care tips : बालों को घना और लंबा बनाता है ये तेल, जानें लगाने का सही तरीका

 

Maruti Ertiga : मारुति अर्टिगा बिक्री में शीर्ष पर, इनोवा को छोड़ा पीछे

- Advertisement -

G-20G-20 2023G-20 NEWSPrime Minister Narendra Modi
Comments (0)
Add Comment