- Advertisement -

- Advertisement -

Share Market: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी ने भरी उड़ान, जानें बाजार का हाल?

- Advertisement -

Share Market: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 14 जून को सेंसेक्स करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ 76,900 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 40 अंकों की बढ़त के साथ 23,440 पर कारोबार कर रहा है। सुबह बाजार में 200 अंकों की गिरावट देखी गई–Share Market

पेन्ना अधिग्रहण के कारण अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 2% से अधिक की वृद्धि हुई

अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PCIL) में 100% हिस्सेदारी खरीद रही है। इस खबर के बाद अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 2.20% की बढ़त के साथ 679.15 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, जेफरीज ने अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों को ‘खरीदें’ रेटिंग दी है, जिसका लक्ष्य मूल्य 735 रुपये प्रति शेयर है।

मई महीने के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े आज जारी

थोक महंगाई (WPI) के आंकड़े आज जारी होंगे. जानकारों के मुताबिक मई में थोक महंगाई दर 4 फीसदी तक पहुंच सकती है. अप्रैल में यह 1.26% थी. इसकी मुख्य वजह ईंधन महंगाई हो सकती है. अप्रैल में ईंधन महंगाई दर 1.38% थी, जिसके बढ़कर 7% होने की उम्मीद है।

- Advertisement -

इससे पहले अप्रैल में थोक महंगाई दर 1.26% थी, जो 13 महीने का उच्चतम स्तर था। वहीं, इससे एक महीने पहले मार्च 2024 में यह 0.53% थी। फरवरी में थोक महंगाई दर 0.20% और जनवरी में 0.27% थी।

कल शेयर बाजार ने अब तक का उच्चतम स्तर बनाया

इससे पहले कल 13 जून को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 77,145 और निफ्टी 23,481 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद इसमें मामूली गिरावट आई और सेंसेक्स 204 अंक बढ़कर 76,810 पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी में भी 75 अंक की तेजी आई। यह 23,398 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही।

Share Market: हार्डविन इंडिया लिमिटेड के शेयर ने भरी उड़ान, निवेश से पहले जानिए डिटेल?

 

 

 

- Advertisement -

PCILSensex and NiftyShare MarketShare Market ClosingVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment