- Advertisement -

- Advertisement -

Rahul Gandhi: शशि थरूर ने शायराना अंदाज में दी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई, देशभर से आ रही हैं बधाइयां

- Advertisement -

Rahul Gandhi: राहुल गांधी आज 54 साल के हो गये. उनके जन्मदिन पर उन्हें दुनिया भर से शुभकामनाएं और मुबारकबाद मिल रही हैं। कोई उन्हें जननायक कह रहा है तो कोई प्यार की दुकान खोलने वाले को अपनी दुआएं भेज रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी उन्हें बधाई दी है और वह भी खास अंदाज में–Rahul Gandhi

शशि थरूर का शायराना अंदाज

शशि थरूर पिछले कुछ दिनों से शायराना मूड में हैं. दो दिन पहले जब प्रियंका गांधी ने वायनाड से उपचुनाव लड़ा था तो उन्होंने लिखा था ‘ना शाका रहा ना शंका.. लो गई प्रियंका’. एक दिन पहले उन्होंने एक्स पर ‘भारत’ का हवाला देते हुए पोस्ट लिखा था, ‘बात पेपर की हो, पेपर बेचने की हो, नीति सब ए-नीत हो, और तुम एके मुंड सो!’ उन्हें एक कविता में लिखा:-

‘जोशीले! तेरी जोश भरी चालों में एक तराना है
दाँतों उंगली दबा खड़ा, अचरज से भरा जमाना है
शोला है, तूफान है, साहस से भरी जवानी है
डूब गया जो टकराया, तू ऐसा चढ़ता पानी है!’

- Advertisement -

यहां देखे तस्वीरें-

मुबारकबाद का सिलसिला जारी

इस तरह शशि थरूर शायराना मूड में नजर आ रहे हैं और किसी भी विषय पर उसी अंदाज में बोल रहे हैं. राहुल गांधी आज 54 साल के हो गए और प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। देशभर से नेता और कार्यकर्ता उन्हें अलग-अलग तरीके से बधाई दे रहे हैं. कहीं किसी ने अपना होर्डिंग लगा दिया है तो कहीं पोस्टर चिपका दिये गये हैं. कहीं उनकी तस्वीरों के साथ बधाई संदेश भेजे गए तो कहीं उनके शब्दों को उद्धृत कर बधाई दी जा रही है. और इसी क्रम में शशि थरूर ने भी राहुल को अपने खास अंदाज में बधाई दी है |

IPS Transfer: आईपीएस अफसरों के तबादले के साथ कई जिलों में एसपी बदले गए

- Advertisement -

Rahul Gandhirahul gandhi birthdayShashi TharoorVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment