T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जल्द ही शुरू होने वाला है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच मैच बारबाडोस में रात 8 बजे से लाइव (Live) होगा. इस मैच में सभी की निगाहें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी, जो अच्छी फॉर्म में हैं. इस सीजन में उन्होंने अपने बल्ले से कमाल की पारियां खेली हैं. अगर हिटमैन फाइनल में भी चले गए तो इतिहास रच सकते हैं–T20 World Cup
रोहित तोड़ देंगे कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड!
अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे इस विश्व कप में रोहित शर्मा जोरदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 7 मैचों में 248 रन बनाए हैं. वह 41.33 के औसत के साथ भारत के शीर्ष रन स्कोरर हैं जबकि स्ट्राइक रेट 155.97 है।
क्या टूटेगा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड?
विराट कोहली ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए 319 रन बनाए थे. फिर 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सीजन में 296 रन बनाए. 2014 में उनके 319 रन 106.33 की औसत से बने, जो विश्व कप सीज़न में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है।
अब अगर रोहित शर्मा ने फाइनल में 72 रन बना दिए तो किंग कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा. क्योंकि रोहित के नाम 248 रन हैं. अगर ऐसा हुआ तो रोहित किसी भी टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे….
Rewa news, उप मुख्यमंत्री ने पौधारोपण अभियान एवं प्लांट एडाप्शन कैंपेन का किया शुभारंभ।