- Advertisement -

- Advertisement -

Rewa MP स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन उप मुख्यमंत्री ने विजेता व उप विजेता टीम को किया पुरस्कृत।

- Advertisement -

Rewa MP स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन उप मुख्यमंत्री ने विजेता व उप विजेता टीम को किया पुरस्कृत।

 

रीवा : स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उप मुख्यमंत्री ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। विश्वविद्यालय स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता मंच के तत्वाधान में आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मेरे पूज्य पिता जी की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के आयोजक बधाई के पात्र हैं। इस आयोजन में मेरा कोई योगदान नहीं रहता आयोजक अपनी क्षमता के साथ समर्पणभाव से आयोजन करते है। इस आयोजन में आकर पूज्य पिताजी की याद ताजा हो जाती है। उनका चरित्र, संस्कार व सेवाभाव सही रास्ते पर जाने की प्रेरणा देता है। श्री शुक्ल ने विजेता व उप विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हार में भी जीत है अत: जो टीम जीती वह तो बधाई की पात्र है ही बल्कि जो हारी है वह आगे पूरी तैयारी से प्रतियोगिता में भाग लेगी।

- Advertisement -

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि क्रिकेट हमारे देश का हर वर्ग का लोकप्रिय खेल है। प्रधानमंत्री जी ने खेलों की लोकप्रियता के लिये खेलों इंडिया खेलों का संदेश दिया है जिससे हमारे देश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर सभी खेल विधाओं में अपना परचम लहरा रहे हैं। श्रीमती बागरी ने कहा कि खेल जीवन में आगे बढ़ने व स्वस्थ्य शरीर के लिये आवश्यक है। उन्होंने आयोजकों को उत्कृष्ट खेल प्रतियोगिता आयोजन की बधाई दी। प्रतियोगिता में विजेता टीम शिवान्या होम्स जबलपुर को 3 लाख रूपये तथा ट्राफी प्रदान की गई जबकि उप विजेता के.टी. रिसोर्ट एवं कामधेनु टीम को 1.5 लाख रूपये तथा ट्राफी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कुलगुरू अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय डॉ. राजकुमार आचार्य, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, डॉ. राहुल मिश्रा, राजेश पाण्डेय, वार्ड पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी जन उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressCricket matchHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP governmentMP NEWSREWA newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment