Rewa news- 11 से 16 जनवरी तक मनाया जाएगा युवा सप्ताह आयोजित होंगी खेल प्रतियोगिताएं।
रीवा । मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार 11 जनवरी से 16 जनवरी तक युवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवधि में सभी विकासखण्ड और जिला स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, उच्च शिक्षा विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। युवा दिवस में 11 जनवरी को सभी विकासखण्डों में कबड्डी एवं वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी दिन शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का भ्रमण कराया जाएगा। इस क्रम में 11 से 16 जनवरी तक खेल विभाग द्वारा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स रीवा में बास्केट, बाल, कबड्डी, बालीवाल, कराते तथा एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
खेल अधिकारी ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। सभी स्कूलों तथा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा। इस क्रम में 13 एवं 14 जनवरी को सभी विकासखण्डों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के निर्धारित शिविर स्थलों में परंपरागत खेल प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह के अंतिम दिन 15 जनवरी को पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली जाएगी। स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स रीवा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।