- Advertisement -

- Advertisement -

मैहर में असौनी और पवईया के बीच हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला।

- Advertisement -

मैहर में असौनी और पवईया के बीच हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला।

 

मैहर। ग्राम पंचायत फतेहपुर मे डॉ.रश्मि सिंह के मुख्य अतिथ्य मे आयोजित हुआ स्व.राजकुमारी चतुर्वेदी,स्व राजन चतुर्वेदी, भगवती चतुर्वेदी स्मृती क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच। क्रिकेट मैच मे मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाडियों का परिचय हुआ तत्पश्चात मुख्यातिथि डॉ.रश्मि सिंह का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मैच की शुरुआत पवईया टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे असौनि टीम ने जोरदार बल्लेबाजी कर पवईया टीम के सामने 146 रनो का लक्ष्य दिया । जिसमे पवईया टीम अपने लक्ष्य से दूर रही और हार का सामना करना पड़ा।

- Advertisement -

क्रिकेट मैच के समापन मे डॉ. रश्मि सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी सदैव अपने खेल के प्रति समर्पित रहता है। वो अपना , परिवार और देश का नाम रोशन करने का हर मुमकिन प्रयाश करते हैं। वह एक अच्छा लीडर होना चाहिए जो अपनी टीम को लीड करे। उसके एक पॉजिटिव सोच वाला होना चाहिए ताकि वो टीम को कॉन्फिडेंस दिला सके। उसे अपना मन शांत रखने की कला में निपुण होना चाहिए ताकि विपरीत परिस्तिथि में सयम बना सके ।एक अच्छे खिलाड़ी को विनम्र होना चाहिए ताकि वो अपने टीम में एक अच्छा वातावरण बना सके। उसके अन्दर खेल भावना होनी चाहिए ताकि वो हार या जीत को दिल से न लगाए।

किसी भी अच्छे खिलाड़ी को इच्छा, अपने उत्साह और शरीर में तालमेल बनाए रखें। उसे हमेशा अपने अभ्यास में कंसिस्टें होना चाहिए ।और दोनों टीमो को बधाई दी। फाइनल मैच में प्रमुख रूप से दीपु सिंह सरपंच पवईया, धर्मेंद्र सिंह सरपंच, सूरज दीन चत्रुवेदी, मुखतार अहमद सिद्धकी, विनोद कुशवाहा,रामेश्वर प्रसाद, राम करण मिश्रा, संध्या कुशवाहा, विमल पांडे,वेदप्रकाश चत्रुवेदी, मनभरण पटेल, कामता कुशवाहा, हजारी कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, हीरेंद्र पटेल, गौरी शंकर कुशवाहा, धर्मेंद्र रजक, पुष्पेंद्र चतुर्वेदी एवं समस्त कमेटी।

- Advertisement -

BJPBJP MPCongressCricket matchDistrict maiharDr rasmalai SinghJansampark BhopalMaiharMP governmentMP NEWSNagaudSportsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment