- Advertisement -

- Advertisement -

Ind Vs Eng 1st क्रिकेट टेस्ट मैच में जीती हुई बाजी हारने के बाद कम बैक के इरादे से 2nd Test मैच में मैदान पर उतरेगी रोहित सेना।

- Advertisement -

Ind Vs Eng 1st क्रिकेट टेस्ट मैच में जीती हुई बाजी हारने के बाद कम बैक के इरादे से 2nd Test मैच में मैदान पर उतरेगी रोहित सेना।

T 20 सीरीज में अफगानिस्तान को धूल चटाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पीछे हो गई है यहां भारतीय टीम जीता हुआ मैच इंग्लैंड से हार गई जबकि भारतीय टीम जब देश में खेलती है तो ऐसा शायद ही देखने को मिलता है कि वह कोई टेस्ट हारती है। विपक्षी टीम उस पर बढ़त बना ले ऐसा भी दुर्लभ ही देखने को मिलता है बीते समय की बात करें तो घर में भारतीय टीम आखिरी बार 2012 में टेस्ट सीरीज हारी थी फिर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड य कोई और टीम भारतीय टीम ने सबको बुरी तरह हराया था।

- Advertisement -

आंकड़े बता रहे हैं कि भारतीय टीम की हालत खराब है वावजूद इसके भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं माना जा रहा है कि विशाखापत्टनम में भारत का धमाकेदार कमबैक होगा इसका कारण यह है कि रोहित की सेना धरेलू सरजमीं पर टेस्ट खेल रही है और भारतीय टीम अपनी सरजमी पर किसी भी टीम को हराने का तजुर्बा रखती है।

दूसरी ओर पहला टेस्ट मैच जीतने के साथ ही इंग्लैंड की टीम का मनोबल काफी ऊपर हो चुका है और आगे बचे हुए चार मैचों में इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतने के इरादे से भिड़ेगी लेकिन भारतीय सरजमीं पर हो रहे टेस्ट मैच को भारतीय टीम किसी भी सूरत पर हारने को तैयार नहीं होगी और बचे हुए चार माचो में जबरदस्त तरीके से वापसी करना भारतीय क्रिकेट टीम का लक्ष्य होगा हालांकि पिछले दौरे पर भी इंग्लैंड पहला टेस्ट जीता था। उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की थी। विराट कोहली की कप्तानी में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम 3-1 से जीती थी। क्या इस बार भी ऐसा होगा यह देखने वाली बात होगी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें बाकी के बचे चार टेस्ट मैचों पर टिकी हैं उन्हें उम्मीद है कि रोहित की सेना वापसी जरूर करेगी।

 

- Advertisement -

IND vs EngIndia vs Eng 2nd test matchIndia vs Eng test matchIndian cricketIndian cricket teamViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment