गढ़ प्रीमियर क्रिकेट लीग का फाइनल योगी इलेवन ने 7 विकेट से किसान इलेवन को हराकर जीता।
गढ़ प्रीमियर क्रिकेट लीग का फाइनल योगी इलेवन ने 7 विकेट से किसान इलेवन को हराकर जीता।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशमंत्री राजेश पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी हुए शामिल।
विराट वसुंधरा
रीवा जिले के गढ़ के खेल मैदान में आयोजित हो रहे गढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में योगी इलेवन ने किसान इलेवन को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर योगी इलेवन के कप्तान संजीव सोनी ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। किसान इलेवन के कप्तान प्रशांत मिश्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों में ऑल आउट हो गई। किसान इलेवन की तरफ से दीपक सिंह ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए। योगी इलेवन ने 85 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.3 ओवर में मैच को जीत लिया। योगी इलेवन की तरफ से वीरेंद्र शुक्ला ने अविजित 20 रन बनाए साथ ही 3 विकेट भी हासिल किए। उन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया एवं बालेंद्र शेखर द्विवेदी को टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
गढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री, भाजपा नेता गौरव तिवारी एवं अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी द्वारा गढ़ के सेवानिवृत शिक्षकों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों का शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हनुमना चेक पोस्ट प्रभारी रवि मिश्र, रेंजर राहुल मिश्र, सरपंच गोबिंद कचेर, जनपद सदस्य उमेश सोनी, रिटायर्ड व्याख्याता डीपी पाण्डेय, नरेद्र पटेल, धीरज गुप्ता, प्रदीप ओझा, संतोष पाण्डेय (गुरुजी), दिनेश मिश्र, नरेश मिश्र, सुरेश मिश्र, नीलेश मिश्रा, पंकज मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, राजीव पाण्डेय, संजीव पाण्डेय, अतुल सिंह, रवि रावत, आशीष मिश्रा, शिवम सिंह, अजय पाण्डेय, मुकेश अवधिया, घनश्याम गुप्ता, अंबुज द्विवेदी, विनय उपाध्याय, राहुल तिवारी, अतुल तिवारी, विराग गुप्ता, अनुज मिश्र, हेमंत मिश्र, सुदीप मिश्र, लाले सोनी, शैलेंद्र मिश्र, मोहित, राजकरण, सोनू, अंकित, दिवाकर, संतोष, विष्णु, सुदीप, गोलू, विकास, विपिन, रिंकेश, भज्जी एवं हजारों की संख्या क्रिकेटप्रेमी एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।