- Advertisement -

- Advertisement -

Sports news, 21 मार्च से 23 मार्च तक मुकुन्दपुर में चलेगा स्वर्गीय शिवमोहन सिंह बैडमिंटन लीग एकल टूर्नामेंट।

- Advertisement -

Sports news, 21 मार्च से 23 मार्च तक मुकुन्दपुर में चलेगा स्वर्गीय शिवमोहन सिंह बैडमिंटन लीग एकल टूर्नामेंट।

मैहर जिले के रामनगर मुकुन्दपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दिनांक 21 से 23 मार्च तक स्वर्गीय श्री शिवमोहन सिंह बैडमिंटन लीग एकल टूर्नामेंट सीजन दो का हो‌ रहा आयोजन आयोजन समिति स्टार एलेवेन द्वारा पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन बिधायक डा. राजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा टूर्नामेंट पोस्टर का किया बिमोचन टूर्नामेंट संरक्षक के रूप में रीवा रक्तवीर कहे जाने वाले परमजीत डंग के संरक्षण में एक बार पुनः बैडमिंटन लीग एकल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है जो 21 मार्च से 23 मार्च तक चलेगा बैडमिंटन टूर्नामेंट जिसमें क्षेत्रीय आठ टीमें शामिल होंगी साम छः बजे से रात आठ बजे तक खेल का होगा आयोजन समुचित प्रकाश की ब्यवस्था की गई है खिलाड़ियों के लिए ड्रेस को अनिवार्य किया गया प्रसासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीण खेल स्पर्धा को बढ़ाने के लिए टूर्नामेंट पोस्टर का बिमोचन कर क्षेत्रीय यूवाओ और बालिकाओं से सुरू होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।

- Advertisement -

बैडमिंटन टूर्नामेंट को यूवाओ की स्पर्धा प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर बताया अमरपाटन SDM श्रीमती आरती यादव (डिप्टी कलेक्टर), अमरपाटन तहसीलदार रामदेव साकेत , जनपद CEO ओ.पी.अस्थाना , BMO डॉ.सूरज ठाकुरिया, रामनगर सहायक अभियंता रामजी गुप्ता , ताला नायब तहसीलदार उमाकांत शर्मा , व्हाइट टाइगर सफारी जू क्यूरेटर ऑफिसर श्रीमती बीनू सिंह परिहार, एवं थाना ताला निरीक्षक के.एन.बंजारे द्वारा किया गया।

टूर्नामेंट पोस्टर का बिमोचन साथ ही आयोजन समिति स्टार एलेवन के सदस्यों को शुभकामनाएं दी खेल आयोजन समिति स्टार एलेवेन के सदस्य जिसमे मुख्य रूप से शुभम तिवारी (ओढ़की), गीतेश सिंह (झिन्ना), वशीम शाह ,अवनीश तिवारी (ताला), श्यामनारायण गुप्ता, ऋषभ शुक्ला, रजनीश साकेत, राजीव यादव (कदहली), सागर गुप्ता, राहुल साकेत, विवेक साकेत, पुरुषोत्तम ताम्रकार एवम अन्य सभी कमेटी के सदस्यो की मौजूदगी रही

- Advertisement -

BJPBJP MPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector MaiharCongressDr rajendra SinghMaiharMukund purSports newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment