रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Reliance Jio, Airtel and Vodafone Idea) ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। Jio और Airtel की बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई से प्रभावी होंगी, जबकि VI 4 जुलाई से यूजर्स को झटका देगा। प्राइवेट कंपनियों ने रिचार्ज प्लान करीब 26 फीसदी तक महंगे कर दिए हैं. जहां जियो, एयरटेल और VI ने यूजर्स को झटका दिया है, वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बीएसएनएल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं।
निजी टेलीकॉम कंपनियों के फैसले के बाद अब ग्राहकों को 600 रुपये तक के रिचार्ज प्लान में ज्यादा खर्च करना होगा. इसी बीच बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए बेहद सस्ते रिचार्ज प्लान लेकर आया है। बीएसएनएल का नया प्लान काफी लोकप्रिय हो रहा है।
BSNL शानदार सस्ते रिचार्ज प्लान लेकर आया है
बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए 249 रुपये का नया प्लान लेकर आया है। बीएसएनएल राजस्थान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बीएसएनएल के इस नए प्लान की जानकारी दी है। जहां हर कंपनी अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर यूजर्स की जेब पर बोझ बढ़ा रही है, वहीं बीएसएनएल 249 रुपये में 45 दिन की लंबी वैलिडिटी देकर अपने यूजर्स को राहत दे रहा है।
बीएसएनएल के इस नए सस्ते और किफायती प्लान में 45 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल कर सकेंगे। इंटरनेट डेटा की बात करें तो यूजर्स को कुल 90GB डेटा मिलेगा। इस तरह आप हर दिन 2GB तक इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। फ्री कॉलिंग, 90GB डेटा के साथ आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।
BSNL ने Airtel को पछाड़ा
बीएसएनएल के 249 रुपये वाले प्लान ने मचाया तहलका, सस्ते रिचार्ज में मिल रहे बंपर डेटा पैक आपको बता दें कि एयरटेल के पास फिलहाल 209 रुपये वाला प्लान है। कंपनी ने अब इस प्लान की कीमत बढ़ाकर 249 रुपये कर दी है। एयरटेल अपने ग्राहकों को 249 रुपये में सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इस कीमत में बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 17 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी दे रहा है। एयरटेल अपने प्लान में ग्राहकों को 1 जीबी डेटा दे रहा है जबकि बीएसएनएल 2 जीबी डेटा दे रहा है।