- Advertisement -

- Advertisement -

BSNL का छप्पन फाड़ प्लान! मात्र ₹49 में मिलेगा 2GB डाटा पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ!

- Advertisement -

BSNL: हाल ही में BSNLकी ओर से अपना नया प्रमोशन प्लान पेश किया गया है जो की मात्र ₹49 की कीमत में कल 2GB इंटरनेट डाटा उपलब्ध करवा रहा है और पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह नया रिचार्ज प्लान एक से बढ़िया एक सुविधा के साथ मिल रहा है।

 

यदि आप भी BSNLके ग्राहक है और अपने लिए सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बीएसएनएल के इस जबरदस्त रिचार्ज प्लान की सभी जानकारियां बताने वाले हैं।

 

भारत की सबसे बड़ी सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNLकी ओर से अपने सभी ग्राहकों के लिए 49 रुपए वाला नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसके तहत प्रमोशन बेसिस पर इसमें पूरे 90 दिनों तक की पेशकश मिलने वाली है साथ ही या कुछ राज्यों में शुरुआत किया गया है जिसके तहत इसका सर्किल 90 दिन तक लाइव होने वाला है जिसका लाभ आपको आने वाले 3 महीने तक मिलने वाला है।

 

- Advertisement -

BSNL की ऑफिशल वेबसाइट पर अपने सर्किल के अनुसार कंपनी की ओर से नया 49 रुपए वाला रिचार्ज प्लान इंट्रोड्यूस किया है जिसके तहत जल्दी इसने प्रीपेड प्लान को लाने की घोषणा करी जा रही है इसके अनुसार यह बीएसएनएल की ओर से आने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान होगा जिसमें केवल 49 रुपए की कीमत में 100 एसएमएस पैक का लाभ दिया जाएगा साथ ही 2gb इंटरनेट डाटा की सुविधा पूरी 28 दिनों के लिए मिलने वाली है।

 

यह बीएसएनल का टेस्टिंग रिचार्ज प्लान है जो कि आप सभी ग्राहकों को आने वाले समय में उपलब्ध कराया जाएगा वर्तमान समय में यह कुछ सर्कल में उपलब्ध कराया गया है जिसकी टेस्टिंग जारी है। वर्तमान समय में 3 जुलाई के बाद से सभी टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में 25% तक की बढ़ोतरी करी है हालांकि बीएसएनएल के द्वारा अपने कुछ रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है जहां वर्तमान समय में अभी भी कुछ शानदार रिचार्ज प्लान है।

 

वर्तमान समय में जो रिचार्ज प्लान जो BSNL की ओर से कम दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है मात्र ₹49 की कीमत में केवल इस समय 24 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है साथ 100 मिनट तक फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ दो जब इंटरनेट डाटा मिल जाता है इसके अतिरिक्त 100 एसएमएस पैक दिए जाते हैं इस रिचार्ज प्लान को रिन्यू किया गया है जो कि अब 28 दिन का हो चुका है।

 

BSNL के द्वारा कुछ क्षेत्र में इसकी सेवाओं को शुरू कर दिया है पूरे भारत संचार में इसकी सेवाओं को स्थापित करने के लिए तीन से अधिक महीना का समय लगने वाला है जहां पर वर्तमान समय में उपलब्ध क्षेत्र के अनुसार इसकी सेवाएं नवंबर महीने तक जारी होगी साथ इसके ऑफिशल पोर्टल का उपयोग करके इस प्लान को एक्टिव और अनएक्टिव करने की जानकारी उपलब्ध कराई गई है इसके अतिरिक्त आप अपने स्मार्टफोन पर 123 डायल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

- Advertisement -

BSNLBSNL 1 year validity planbsnl 1 year validity plan with dataBSNL 1 year validity Plan without data in HindiBSNL rechargeBSNL recharge planBsnl recharge plan todayBsnl recharge todaybsnl validity recharge 36BSNL validity recharge 365 daysBSNL validity recharge plans
Comments (0)
Add Comment