- Advertisement -

- Advertisement -

BSNL ने Airtel, Jio, Voda को तोड़ दिया , मात्र 2.6 रुपये में 365 दिनों की वैधता और सबकुछ अनलिमिटेड

- Advertisement -

BSNL  : BSNL  का 300 दिन का बजट फ्रेंडली प्लान। सस्ते रिचार्ज प्लान की रेस में BSNL सबसे आगे है। आजकल जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा रही हैं, वहीं बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान लाने को लेकर सुर्खियों में है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल (Government company BSNL) के पास कई ऐसे रिचार्ज प्लान हैं जो प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं।

बीएसएनएल ने हाल ही में अपने करोड़ों यूजर्स के लिए 797 रुपये का बेहद आकर्षक प्लान जोड़ा है। इस प्लान की खास बात इसकी 300 दिनों की लंबी वैधता है, जो निजी टेलीकॉम कंपनियों के 84 या 90 दिनों की वैधता वाले प्लान से काफी ज्यादा है। प्रतिदिन के खर्च की बात करें तो सिर्फ 2.66 रुपये का खर्च आएगा।

- Advertisement -

इस प्लान में यूजर्स को 300 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल मिलती है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो ज्यादा कॉल करते हैं और लंबी वैलिडिटी चाहते हैं।

अगर आप डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस प्लान में आपको 60 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 60 दिनों तक हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस भी देती है।

बीएसएनएल का यह 797 रुपये वाला प्लान अपने बजट और बेनिफिट्स के कारण यूजर्स के लिए काफी आकर्षक साबित हो रहा है।

- Advertisement -

AirtelBSNLBSNL balance checkBSNL bill paymentBSNL rechargeBSNL recharge planBSNL recharge plans 90 days validityBSNL validity recharge plansBSNL validity recharge plans without dataBSNL view billGovernment company BSNLJioVoda
Comments (0)
Add Comment