- Advertisement -

- Advertisement -

Jio 5G plan – Rs 51 से शुरू होने वाले इन प्लान के साथ पाएं अनलिमिटेड 5G डेटा

- Advertisement -

Reliance Jio:- अगर आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं और किसी अच्छे रिचार्ज प्लान (recharge plan) की तलाश में हैं, तो हम आज आपके लिए तीन ऐसे प्लान लेकर आए हैं। रिलायंस जियो के पास अलग-अलग कीमतों पर कई प्रीपेड प्लान हैं। सब्सक्राइबर चुनिंदा प्लान के साथ रिचार्ज करने पर अनलिमिटेड 5G डेटा भी पा सकते हैं। अगर आप जियो के ग्राहक हैं, तो आप ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड वाले प्लान चुन सकते हैं। प्लान की कीमत सिर्फ Rs 51 से शुरू होती है।

कंपनी तीन अनलिमिटेड अपग्रेड प्लान ऑफर कर रही है। इनकी वैलिडिटी ग्राहकों के मौजूदा एक्टिव प्लान जितनी ही है। अगर आपका मौजूदा प्लान 90 दिनों के लिए वैलिड है, तो आप प्लान को अपग्रेड भी कर पाएंगे। ये प्लान 4G यूजर्स को अपग्रेड डेटा के साथ रिचार्ज करने पर ई ऑफर करते हैं और डेटा बूस्टर के तौर पर काम करते हैं।

Reliance Jio , Jio Rs 51 प्लान

Jio के 51 रुपये वाले डेटा प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान जितनी ही है। इसमें ग्राहकों को 3GB 4G डेटा मिलता है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि अगर आप जियो के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है।

- Advertisement -

Reliance Jio 101 रुपये प्लान

Reliance Jio  के इस प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान जितनी ही है। प्लान से रिचार्ज करने पर 4G सब्सक्राइबर्स को 6GB अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जाता है।

वहीं, अगर आपके पास 5G फोन है और जियो की 5G सेवाएं आपके इलाके में उपलब्ध हैं तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Reliance Jio  151 रुपये प्लान

इस अपग्रेड प्लान की कीमत 151 रुपये है और रिचार्ज करने पर एक्टिव प्लान की अवधि तक अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलता है। 4G सब्सक्राइबर्स को 9GB डेटा दिया जाता है। अगर आपके इलाके में जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- Advertisement -

Jio 5GJio 5G planJio 5G plan 2024Jio 5G plan 2025Jio 5G plan newJio 5G plan newsrecharge plan
Comments (0)
Add Comment