- Advertisement -

- Advertisement -

Automobiles मार्केट में अब सभी कंपनियों की छुट्टी कर देगा हमारा बजाज।

- Advertisement -

Automobiles मार्केट में अब सभी कंपनियों की छुट्टी कर देगा हमारा बजाज।

हमारा बजाज याद है न अगर नहीं याद है तो अब नए जमाने का बजाज चेतक स्कूटर मार्केट में आ चुका है आपको बता दें कि बजाज कंपनी मुख्य रूप से स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी एक जमाने में रही है लेकिन अब बदलते दौर में मोटरसाइकिल युग आने पर 90 के दशक के बाद से मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी बनकर रह गई थी बजाज स्कूटर मार्केट से गायब होते गए और उनकी जगह दूसरी कंपनियों होंडा टीवीएस सुजुकी और अन्य कंपनियों ने ले लिया था लेकिन अब बजाज एक बार फिर स्कूटर बाजार में नई क्रांति ला रहा है बजाज कंपनी ने 2024 का नया तोहफा लांच किया है जो प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak के रूप में बेहद खूबसूरत स्कूटर बनाया है जो युवतियों और युवकों की पसंद के साथ-साथ फैमिली स्कूटर के रूप में भी काफी पसंद किया जाएगा।

बजाज कंपनी का 2024 में ग्राहकों को नया तोहफा।

- Advertisement -

भारत देश की विश्वसनीय स्कूटर और मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बजाज द्वारा एक बार फिर स्कूटर निर्माण के क्षेत्र में क्रांति लाने की कोशिश की गई है जो ग्राहकों के लिए 2024 का नया तोहफा माना जा रहा है 90 के दशक में बजाज कंपनी का हमारा बजाज विज्ञापन जिसको याद होगा वह एक बार जरूर स्कूटर देखने बजाज कंपनी के शोरूम जरूर जाएगा नए जमाने में बजाज कंपनी ने नए लुक नई फीचर्स के साथ प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak लांच करने जा रही है। कंपनी अपने सबसे डिमांडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक का प्रीमियम वर्जन मार्केट में एक बार फिर से लांच करने जा रही है। लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तस्वीर यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है। इस नए अपडेटेड बजाज चेतक में आपको बेस वैरिएंट के मुकाबले का बेहतर और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

एक बार चार्ज में 127 किमी चलेगा।

बजाज कंपनी का यह चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर कई मायनों में काफी प्रीमियम होने वाला है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आधिकारिक तौर पर 9 जनवरी को लोगों के सामने रिवील करने वाली है इसमें बड़ी बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। चेतक प्रीमियम में बड़ी 3.2 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में 127 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देखने को मिलने वाले है। वही बेस वैरिएंट में 2.9 kWh बैटरी पैक से लैस है जो सिंगल चार्ज करने पर 108 किमी की रेंज देने का दावा किया जा रहा है इसमें एलसीडी डिस्प्ले के विपरीत एक नया टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलने वाला है अधिक सुविधाओं और टेक्नोलॉजीज से भरा हुआ है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सक्षम बनाता है जबकि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम शहरी लोगों के लिए उपयोगी बनाया गया है।

 

- Advertisement -

AutomobilesAutomobiles marketBajajBajaj ChetakBajaj companyBJPCongressElectric scooterScooter marketViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment