- Advertisement -

- Advertisement -

कम कीमत और शानदार Bajaj platina अब तीन बेहतरीन मॉडलों में उपलब्ध, लगातार ग्राहकों की पसंद में प्लैटिना नंबर वन।

- Advertisement -

कम कीमत और शानदार Bajaj platina अब तीन बेहतरीन मॉडलों में उपलब्ध, लगातार ग्राहकों की पसंद में प्लैटिना नंबर वन।

 

Indian automobile market में भारतीय बजाज ऑटो मोबाइल्स कंपनी अपनी अलग धाक जमाए हुए हैं लाइफस्टाइल स्मार्ट सेगमेंट और एंट्री लेवल की इस कंपनी में भरमार है बजाज एक ऐसी कंपनी है जिसने मध्य वर्गीय परिवार और गरीबों के लिए मोटरसाइकिल और स्कूटर में शानदार ऑप्शन दिए यह कहने में गलत नहीं होगा कि बजाज कंपनी की सीटी 100 और प्लैटिना जैसे मॉडल middle class family के पसंदीदा bike है काफी समय से इस मॉडल में मार्केट में अपना राज कर रही Bajaj platina एक बार फिर नई मॉडल और नए अंदाज में वापसी कर चुकी हैं वर्ष 2024 में ग्राहकों के लिए काफी बेहतर विकल्प साबित होगी ग्राहकों को बजाज कंपनी की तरफ से आने वाली Bajaj Platina में काफी बेहतर mileage और आकर्षक model देखने के लिए मिल जाएगा जो भारतीय मार्केट में बेहतर मेंटेनेंस वाली बाइक की लिस्ट में शामिल है जिसे भारतीय मार्केट में ग्राहकों द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है। Bajaj Platina की कीमत कंपनी द्वारा काफी कम रखी गई है जो हर आदमी के बजट में आ सकती है।

बजाज प्लैटिना तीन विकल्पों में उपलब्ध।

- Advertisement -

Bajaj Platina, 100cc, 110cc और 125cc तीन बेहतरीन माइलेज वाले मॉडल विकल्प में उपलब्ध है 90 के दशक से झलक दिखला जा की थीम पर गाना चलने वाला टीवी के विज्ञापन में जब प्लैटिना दिखाई देती थी तो हर ग्राहक के मन में प्लैटिना मोटरसाइकिल खरीदने और चढ़ने का मन होता था और तब से लगातार अब तक भारतीय मार्केट में प्लैटिना ने अपनी ग्राहकों की बड़ी श्रृंखला बना रखी है समय के साथ बजाज कंपनी ने प्लैटिना को तीन मॉडलों में बनाकर ग्राहकों को बेहतरीन विकल्प दिया है इसी कारण बजाज कंपनी ऑटोमोबाइल्स की दुनिया में बेहतरीन कंपनियों में गिनी जाती है और कंपनी के पास ग्राहकों की कमी भी नहीं है लगातार कंपनी मार्केट में अच्छे-अच्छे मॉडल देखकर ग्राहकों को संतुष्ट करने में सफल रही है।

बेहतरीन stylish फीचर्स

बजाज कंपनी फीचर्स और मॉडल के लिए जानी जाती है
ग्राहकों को आकर्षक डिजाइन और कंफर्ट सस्पेंशन और सीट के साथ ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कुछ आधुनिक फीचर्स इस बाइक में देखने को मिलते हैं जिसमें यदि अन्य फीचर्स की जानकारी दी जाए तो 110mm का रियर और 130mm के फ्रंट में दोनों ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इस बेहतरीन बाइक की 825 किमी की राइडिंग रेंज और 90 किमी की टॉप स्पीड है। 17 इंच के आगे और पीछे ट्यूब वाले टायर मिलते हैं इसके साथ ही Bajaj Platina के पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज देने के लिए प्लैटिना किसी परिचय की मोहताज नहीं है कंपनी ने बजाज प्लैटिना की लोकप्रियता को देखते हुए 110 सीसी और 125cc विकल्प में भी मोटरसाइकिल ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है जो काफी पसंद किया जा रहे हैं।

 

- Advertisement -

Automobiles marketBajaj companyBajaj platinaBJPCongress
Comments (0)
Add Comment