- Advertisement -

- Advertisement -

महज 15000 के बजट में OIS वाला Moto G64 स्मार्टफोन, बढ़ाए जाएंगे फीचर्स

- Advertisement -

Moto G64 :  मोटरोला कंपनी के एक ऐसे शानदार फोन के बारे में जानकारी लेकर आ चुके हैं। जो की मार्केट में बहुत ही पावरफुल फीचर्स और कम कीमत के साथ लॉन्च होता है और आपको बता दे कि इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से आसानी से ₹15000 के बजट में खरीद सकते हैं जिसमें आपको अच्छा खासा 256 जीबी का स्टोरेज मॉडल देखने को मिलता है। यदि आपको भी ऐसे ही किसी शानदार फोन की तलाश है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

 

Moto G64 Camera

मोटरोला कंपनी (motorola company) के इस फोन के कैमरा क्वालिटी बहुत ही गजब की होने वाली है जहां पर यह आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ देखने को मिल रहा है और दोस्तों आपको बता दे कि इस फोन में आने वाला ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर बहुत ही गजब का होगा जिसके साथ काफी खूबसूरत फोटोस को लिया जा सकता है जिसमें आपको आठवीं कक्षा का अल्ट्रावायलेट कैमरा के साथ में माइक्रो कैमरा मिलता है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल जाता है।

- Advertisement -

Moto G64 price

motorola company की तरफ से आने वाले इस जबरदस्त फोन के अंदर आपको काफी अच्छे फीचर से देखने को मिलते हैं जिसके साथ ही हम मार्केट में दो अलग-अलग वेरिएंट के साथ आता है जिसमें पहले भी रिटर्न 8GBरैम और 128 GB के स्टोरेज मॉडल के साथ आता है जिसकी कीमत लगभग ₹15000 देखने को मिल जाती है और वहीं यदि आपका बजट थोड़ा और ज्यादा है तो आप 12gb रैम तथा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले मॉडल को ले सकते हैं जिसकी कीमत मात्र 16999 देखने को मिल रही है।

Moto G64 features

motorola company  के इस फोन के अंदर मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो  पता देखिए एंड्रॉयड 14 के वजन के साथ आता है इसके अंदर आपको 6.5 इंच की शानदार डिस्प्ले देखने को मिलती है और इसमें अधिकतम 120 hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट का साथ दिया गया है जिसमें आपको गेम करने के लिए मिनट एक डायमंड एचडी 7050 का चिपसेट मिलता है और 12gb रैम की अधिकतम सपोर्ट मिलता है।

 

- Advertisement -

Moto G64Moto G64 5GMoto G64 5G 12 256Moto G64 5G 8 128Moto G64 5G price in IndiaMoto G64 FlipkartMoto G64 gsmarenaMoto G64 priceMoto G64 processor
Comments (0)
Add Comment