Mahindra: महिंद्रा की ये SUV पहुंची 2 लाख घरों तक… कंपनी ने खुश हो कर ग्राहकों को दिया ये बड़ा तोहफा

0

Mahindra: Mahindra XUV700 सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है। अब महिंद्रा ने इस एसयूवी को दो नए कलर वेरिएंट दिए हैं। यह कार डीप फॉरेस्ट और बर्न्ट सिएना रंगों में उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में दो लाख यूनिट्स का उत्पादन कर एक नया मुकाम हासिल किया है। इस सफलता की खुशी में कंपनी ने इस कार के दो नए कलर वेरिएंट बाजार में पेश किए हैं–Mahindra

Features of the new variant

Mahindra XUV700 के फीचर्स की सूची में कई और उन्नत तकनीकें शामिल हैं। इस कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की सुविधा है। साउंड स्टेजिंग के साथ-साथ 6 स्पीकर दिए गए हैं। इंफोटेनमेंट स्क्रीन में AndrenoX सिस्टम लगा हुआ है. महिंद्रा की इस एसयूवी में एलईडी डीआरएल और फुल साइज व्हील कवर भी लगाए गए हैं।

Powertrain Specifications and Price

Mahindra XUV700 दो इंजन विकल्पों के साथ आती है – 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर mStallion डीजल। यह 197bhp और 380 Nm का पीक टॉर्क देता है। वहीं, डीजल इंजन 182 bhp और 450 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन विकल्प छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ पेश किए गए हैं। इस बीच, टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी मिलता है।

महिंद्रा XUV700 को सात वेरिएंट्स – MX, AX3, AX5, AX5 सिलेक्ट, AX7, AX7 लक्ज़री और AX7 लक्ज़री ब्लेज़ एडिशन में पेश करता है। XUV700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

MP Good News: बाघिन दुर्गा ग्वालियर के चिड़ियाघर में दो पीले और एक सफेद दिए तीन शावक

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.