Yamaha RX100 का दबदबा फिर होगा बरकरार, कंपनियों में हड़कंप वापस आ रही है RX100 ?
आज से 30 साल पहले Yamaha RX100 का पुरे ऑटोसेक्टर पर दबदबा था। यामाहा ने इतनी गजब की बाइक मार्केट में पेश की थी लोगो ने भर भर के इस बाइक को प्यार दिया। जब यह बाइक सड़को पर दौड़ती थी लोग घर से बाहर निकलकर Yamaha RX100 को देखने के लिए आते थे।
उस समय में यह बाइक नही बल्कि एक जादू थी। लोगो के दिल में राज करती थी Yamaha RX100 बाइक। लेकिन एक बार फिर से यामाहा कंपनी Yamaha RX100 को न्यू अवतार के साथ भारत में पेश करने वाली है। इसके आते ही अन्य बाइक निर्माता कंपनी की बाइक की बिक्री पर असर पड़ सकता है। इस वजह से कंपनियों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है।
दरअसल कंपनी Yamaha RX100 को एक बार फिर से भारत में पेश करने वाली है। इस बाइक में आपको पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स देखने को मिल सकते है। Yamaha RX100 में आधुनिक और एडवांस फीचर होगे। इसमें आपको डिजिटल स्पीडो मीटर, डिस्क ब्रेक, ट्रिप मीटर, एलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जिसे शानदार फीचर्स मिलने वाले है। कंपनी ने न्यू वाली Yamaha RX100 की कीमत भी बजट में रखी है। इसलिए आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नही पड़ने वाला है।
जब न्यू वाली Yamaha RX100 लॉन्च हो जाएगी तो इसमें आपको 200cc का इंजन देखने को मिल सकता है। पुरानी वाली Yamaha RX100 में सिर्फ 98cc का इंजन था। फिर भी दमदार मानी जाती थी तो आप सोच सकते है की जब Yamaha RX100 में 200cc का इंजन मिलेगा तो तहलका मच जायेगा। इसी वजह से इसकी स्पर्धा में चलने वाली कंपनिया चिंतत हो गई है। Yamaha RX100 में माइलेज भी 60 kmpl तक का मिलने वाला है।
वैसे तो यामाहा कंपनी ने अभी तक Yamaha RX100 न्यू वाली बाइक की कीमत का खुलासा नही किया है। लेकिन इसकी अनुमानित कीमत 1.25 लाख से 1.50 लाख के करीब हो सकती है। यह बाइक 2024 के अंत या फिर 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च हो सकती है।