Suzuki Access 125:कातिलाना लुक से लड़कियों को दीवाना बना रहा सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर, देखें आकर्षक डिजाइन

0

Suzuki Access 125:-  सुजुकी कंपनी ने आने वाली एक कड़क स्कूटर के बारे में विस्तार से बताने वाले है। सुजुकी एक्सेस 125 में आपको तगड़ा चेंजर माइलेज के साथ एडवांस लेवल के फीचर्स मिल जाते हैं। सुजुकी एक्सेस 125 के बारे में अब हम आपको इस लेख में विस्तार से बताते है।

Suzuki Access 125 के फीचर्स

सुजुकी एक्सेस 125 में आपको जबरदस्त फीचर्स का संगम मिल जाता है। सुजुकी एक्सेस 125 में आपको स्पीडोमीटर एलईडी हेडलाइट रिजर्वेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मिलती है। सुजुकी एक्सेस 125 में आपको इसे बटन स्टार्ट ट्यूबलेस टायर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक कंफर्टेबल सीट्स जैसी सुविधा मिल जाती है। सुजुकी एक्सेस 125 के फीचर्स बवाल है।

 

Suzuki Access 125 का इंजन

सुजुकी एक्सेस 125 में बेहद ही तगड़ा इंजन का उपयोग किया हुआ है। कंपनी ने 124 CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन आपको सुजुकी एक्सेस 125 में देखने को मिल जाता है। सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर में 8.5 पीस की मैक्सिमम पावर के साथ 10 न्यूटन मीटर का टारगेट उत्पन्न करने में सक्षम रहता है। सुजुकी एक्सेस 125 में आपको 55 KM प्रति लीटर के साथ आती है।

 

Suzuki Access  125 की कीमत

सुजुकी एक्सेस 125 में आपको तगड़े फीचर्स और धाकड़ इंजन मिल जाता है। सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत 79400 के लगभग होने वाली है। यह आपको 17 रंग ऑप्शन के साथ मिल जाती है। सुजुकी एक्सेस 125 आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.