लग्जरी फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है Honda Sp 160 बाइक, कीमत है महज 1 लाख रुपये

0

Honda Sp 160 Price ; दोस्तों होंडा ने मार्केट में दबदबा बनाए रखने के लिए होंडा sp 160 bike को नए फीचर के साथ न्यू कलर के साथ पेश किया है। होंडा की इस बाइक में शानदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन सस्पेंशन, ओर धाकड़ लुक में देखने को मिल जाती है। होंडा की यह बाइक स्टाइलस डिजाइन ओर दमदार इंजन से लोगों के दिलों पर राज कर रही है।

 

लक्जरी फीचर्स ओर स्पोर्टी अंदाज में आ गई Honda Sp 160 बाइक, कीमत सिर्फ 1 लाख रुपए। अगर आप बजट सेगमेंट की सबसे प्रीमियम बाइक लेने के बारे में सोच रहे है तो इसे लगभग1 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। आइए जानते है इस बाइक के बारे में सब कुछ।

Honda SP 160 के स्पोर्टी अंदाज ओर स्मार्ट फीचर

Honda SP 160 बाईक का डिजाइन एक स्पोर्ट बाइक का फील देता है। यह बाइक नए युवा राइडर को ध्यान में रखकर तैयार किया है। बाइक में सामने की तरफ एक शार्प ओर अग्रेसिव हैडलाइट, जिसमें drl लाइट ओर led हैडलाइट शामिल है। बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ कंफर्टेबल सीट, साइड स्लिंग एग्जॉस्ट ओर बढ़िया हैंडल।

Honda sp 160 bike में दिए गए फीचर की बात करें तो इस नए अपडेट के साथ बाइक में अनेक सारे फीचर ओर जोड़ दिए है। जैसे Drl (डे टाइम रनिंग लाइट) led हैडलाइट, इंडिकेटर, हजार्ड लाइट, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन ऑन ऑफ बटन, इंस्ट्रूमेंट कंसोल के फीचर्स में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रांसमीटर शामिल है।

इसके सुरक्षा फीचर की बात करें तो honda sp 160 bike में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जैसे डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS के साथ साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जो गाड़ी को स्टैंड लगे रहने पर चालू नहीं होने देता। ओर पीछे की साइड ड्रम ब्रेक की सुरक्षा मिलती है।

Honda SP 160 बेहतरीन परफॉर्मेंस ईंजन

Honda की इस बाइक को बेहतरीन परफॉर्मेंस ओर ज्यादा पावर देने के लिए सक्षम बनाया है। इस बाइक से टॉप स्पीडिंग ओर घर के काम में उपयोग कर सकते है। SP 160 मोटरसाइकिल में 162.71cc, सिंगल-सिलिंडर ईंजन दिया है, जो ज्यादा पावर ओर माइलेज देने के लिए ट्यून किया गया है। यह इंजन 13.2bhp का अधिकतम आउटपुट और 14.59Nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन OBD 2 मानदंडों और E20 ईंधन आवश्यकताओं का अनुपालन करता है और इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

बात माइलेज की की जाए तो यह 162 सीसी के दमदार इंजन के हिसाब से बढ़िया ओर अन्य बाईकों से ज्यादा माइलेज देतो है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल ने 50Kmpl का माइलेज देती है। इसमें 12 litres क्षमता का फ्यूल टैंक ओर 139 kg वजन इसे तेज स्पीड ओर माइलेजेबल बाइक बनाता है।

Honda SP 160 सस्ती कीमत

होंडा की यह बाइक 2 वेरिएंट में आती है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1.40 लाख रुपए ओर दूसरे वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपए है। ग्राहक अपनी सुविधा ओर आवश्यकता के अनुसार इस बाइक को खरीद सकते है। अगर आप इसे इतनी कीमत में नहीं खरीद सकते तो फाइनेंस प्लान की मदद ले सकते है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.